WB Election 2021 : चंपादानी से अब्दुल मन्नान, आम्ता से आसिथ मित्रा को टिकट, पढ़िए Congress Candidate List की खास बातें
Congress Candidate List 2021 In West Bengal : पार्टी के वरिष्ठ नेता असित मित्रा व मनोज चक्रवर्ती के नाम भी शामिल हैं. श्री मित्रा को हावड़ा की आमता और श्री चक्रवर्ती को मुर्शिदाबाद की बहरपुर सीट दी गयी है. दक्षिण 24 परगना के बजबज से शेख मुजिबर रहमान व हावड़ा (मध्य) से पलाश भंडारी कांग्रेस की तरफ से प्रतिद्वंद्विता करेंगे.
बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची रविवार को जारी की. इसमें राज्य विधानसभा की 34 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का उल्लेख है. रविवार को जारी सूची में चुनाव के तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल किये गये हैं.
इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता असित मित्रा व मनोज चक्रवर्ती के नाम भी शामिल हैं. श्री मित्रा को हावड़ा की आमता और श्री चक्रवर्ती को मुर्शिदाबाद की बहरपुर सीट दी गयी है. दक्षिण 24 परगना के बजबज से शेख मुजिबर रहमान व हावड़ा (मध्य) से पलाश भंडारी कांग्रेस की तरफ से प्रतिद्वंद्विता करेंगे.
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिये रविवार को अपने 34 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों मे विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होगा. कांग्रेस अब तक अपने 50 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.इससे पहले उसने 13 और तीन उम्मीदवारों की दो अलग अलग सूचियां जारी की थीं.
34 उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने 12 मुस्लिम कैंडिट उतारे हैं. नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान को चंपादानी से टिकट दिया गया है. वहीं पार्टी ने संगठन के मनोज चक्रवर्ती को भी उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस लिस्ट में दो महिला को भी कैंडिडेट बनाया गया है.
Posted By : Avinish kumar mishra