‘गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित’ पोस्टर को लेकर अपर पुलिस आयुक्त से मिले कांग्रेस नेता, कार्रवाई की मांग
काशी के गंगा घाटों पर चिपकाए गए विवादित पोस्टर को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने ज्वाइंट सीपी (अपर पुलिस आयुक्त) सुभाष दुबे से मिला और कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की.
Varanasi News: विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश नहीं करने को लेकर गुरुवार को विवादित पोस्टर लगाए गए थे. इस पोस्टर का विरोध करने के लिए महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को ज्वाइंट सीपी (अपर पुलिस आयुक्त) सुभाष दुबे से मिला और इस पोस्टर पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की. पोस्टर को लेकर कांग्रेस, सपा और अन्य दलों के नेताओं का लगातार बयान आ रहा है.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद अपर पुलिस आयुक्त सुभाष दुबे ने प्रकरण की जांच डीसीपी काशी जोन को सौंपी है. इस सम्बन्ध में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि पिछले दस दिनों से बनारस की गंगा-जमुनी तहज़ीब की फिजा को खराब करने की साजिश रची जा रही है. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त पोस्टर से शहर की आबोहवा खराब हो रही है.
Also Read: वाराणसी के गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं को आने की इजाजत नहीं, VHP और बजरंग दल ने पोस्टर्स से दी चेतावनी
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि यह शहर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल प्रस्तुत करता है. ऐसे शहर में इस तरह के पोस्टर कतई माफी के काबिल नहीं है. इसकी शिकायत आज अपर पुलिस आयुक्त सुभाष दुबे से मिलकर की गयी है. हमारे ज्ञापन पर उन्होंने डीसीपी काशी को इस प्रकरण की जांच सौंपी है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी