कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी : किसान कर्जमाफी, 200 यूनिट फ्री बिजली, गैस सिलेंडर पर सब्सिडी समेत इतने वादे
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद अब कांग्रेस पार्टी भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर रही है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया, तो कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी वादों को ‘भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28)’ नाम दिया है.
Congress Election Manifesto|Chhattisgarh Election 2023|छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया, तो कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी वादों को ‘भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28’ नाम दिया है. कांग्रेस ने किसान कर्जमाफी, 200 यूनिट फ्री बिजली और गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी समेत 20 बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस ने 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद का वादा किया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र राजधानी रायपुर समेत छह जगहों पर जारी किया गया. अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग जगह इसे जारी किया. रायपुर में कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने घोषणा पत्र जारी किया, तो राजनांदगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सीनियर कांग्रेस लीडर ताम्रध्वज साहू ने, जगदलपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, अंबिकापुर में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, बिलासपुर में डॉ चरणदास महंत और कवर्धा में मोहम्मद अकबर उर्फ अकबर भाई ने पार्टी का घोषणा पत्र लांच किया. घोषणा पत्र में सबसे ऊपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर है. उनके बाईं तरफ राहुल गांधी और कुमारी शैलजा हैं, तो दाईं तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी की तस्वीर लगी है. नीचे कुछ लोगों की तस्वीरें हैं, जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. इन तस्वीरों के नीचे भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28 लिखा है. सबसे नीचे सात कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें हैं. भूपेश बघेल के बाईं ओर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मोहम्मद अकबर और शिवकुमार डहरिया हैं, तो दाईं ओर टीएस सिंहदेव, डॉ चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू.
कांग्रेस की बड़ी घोषणाएं : वादा है, फिर निभाएंगे
-
पहले की तरह इस बार भी होगा किसानों का कर्ज माफ
-
अब धान का मिलेगा 3200 रुपए प्रति क्विंटल
-
20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी होगी
-
200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी
-
सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त होगी
-
गैस सिलेंडर पर 500 रुपए मिलेगी सब्सिडी
-
तेंदूपत्ते का प्रति बोरा 6000 रुपए और 4000 रुपए सालाना बोनस भी
-
17.5 लाख गरीब परिवार को हम आवास देंगे
-
भूमिहीनों को मिलेंगे 10 हजार रुपए प्रति वर्ष
-
लघु वनोपजों की एमएसपी पर मिलेंगे अतिरिक्त 10 रुपए प्रति किलो
-
अब 10 लाख रुपए तक का मिलेगा मुफ्त इलाज
-
अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
-
दुर्घटना में घायल लोगों का मुफ्त होगा इलाज
-
स्व-सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ
-
तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
-
जातिगत जनगणना कराई जाएगी
-
परिवहन व्यवसायियों के टैक्स व कर्ज होंगे माफ
-
युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50 फीसदी की सब्सिडी
-
700 नए नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की होगी स्थापना
-
अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध सरकार करेगी
Also Read: 80 करोड़ गरीबों को अगले 5 साल तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पीएम मोदी का ऐलान