Varanasi News: ‘मोदी जी! आप फर्जी चाय वाले हैं, आपको जनता माफ नहीं करेगी’, वायरल हो रहा बच्चे का Video

Varanasi News: वाराणसी में कांग्रेस की महिला नेता रोशनी कुशल जायसवाल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बच्चा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए नजर आ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 3:22 PM

Varanasi News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. हाल ही में बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ के ‘यूपी में का बा’ गाये गीतों ने राजनीतिक दलों को कटाक्ष करने का भरपूर मौका दिया है. ऐसे ही गीतों की तर्ज पर सोशल मीडिया पर कांग्रेस की महिला नेता के द्वारा एक 9 साल के बच्चे का वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें बच्चा अपनी तोतली आवाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खरी-खरी सुना रहा है.

राजनीति की पाठशाला में अब बच्चों का भी एडमिशन

राजनीति की पाठशाला में अब बच्चों का भी एडमिशन होने लगा है. वाराणसी में नन्हे बच्चे का वीडियो यही बता रहा हैं, जिसको राजनीति का ‘र’ भी न आता हो, वह राजनीति के गीत गा रहा. वाराणसी में कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें वह कहती हुई नजर आ रही हैं- मोदी जी, आप से एक छोटा बच्चा कुछ कहना चाह रहा है, उसके बाद करीब एक बच्चा तोतली आवाज में मोदी जी पर निशाना साध रहा है.


Also Read: ‘यूपी में सब बा’ के बाद ‘बाबा का भौकाल’, कोरोना संकट में ऐसे जनता तक पहुंच रही बीजेपी
मोदी जी आप फर्जी चाय वाले हैं

रोशनी कुशल जायसवाल की तरफ से जारी वीडियो में बच्चा कहता हुआ नजर आ रहा है, मोदी जी, आपने पिछले 26 जनवरी को किसानों को लाठी डंडे से मरवाया था. इस बार आपने छात्रों को मरवाया है. इस हिंदुस्तान की जनता आप को कभी माफ नहीं करेगी और आप को यूपी में 5 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेगी. आप तो फर्जी चौकीदार हैं. फर्जी चाय वाले भी हैं.

Also Read: ‘यूपी में का बा…?’ का पार्ट- 3 जल्द लेकर आएंगी नेहा सिंह राठौर, देखिए Exclusive Interview
विपक्षी दलों के नेता वीडियो को कर रहे शेयर

बच्चे के वीडियो को विपक्षी दलों के नेता बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version