13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस लड़ेगी आजम खान की लड़ाई, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बोले, UP को 6 जोन में बांटकर संगठन को करेंगे मजबूत

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सपा नेता मुहम्मद आजम खान की लड़ाई लड़ने का दावा किया है. उनका कहना है कि आजम भले ही सपा में हों लेकिन उनकी लड़ाई कांग्रेस लड़ेगह. अजय राय रविवार को बरेली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

बरेली : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सपा नेता मुहम्मद आजम खां की लड़ाई लड़ने का दावा किया.बोले, वह भले ही सपा में हों, लेकिन उनकी लड़ाई हम लड़ेंगे.वह रविवार को बरेली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.बोले,कांग्रेस मुसलमानों का पुराना घर है.उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मुहम्मद आजम खान पर बदले, और दूष भावना से लगातार मुकदमें कर रही है.जिसके चलते वह जेल में हैं.कांग्रेस को उनके प्रति संवेदना है. हम कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ेंगे.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाह शराफत मियां दरगाह के सज्जादानाशीन शाह मुहम्मद सकलैन मियां के निधन (इंतकाल) की सूचना पर वाराणसी से बरेली आए थे.उन्होंने दरगाह शाह शराफत मियां पहुंचकर हजरत शाह सकलैन का आखिरी दीदार किया.उनके बेटे गाजी मियां से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया.प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का पत्र भी सौंपा.कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने शाह मुहम्मद सकलैन मियां के इंतकाल पर अफसोस जताया.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश में हर कार्यकर्ता जुटा है.उन्होंने कहा कि यूपी को 6 जोन में बांटकर संगठन को मजबूत किया जाएगा. पश्चिम, पूर्वांचल, अवध और बुंदेलखंड समेत सभी 6 जून की बैठक हो चुकी है. हर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद हो रहा है.जिला संगठन और महानगर संगठन को लेकर बोले, संगठन को नए सिरे से मजबूत किया जाएगा.पार्टी के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को मुख्य भूमिका में लाया जाएगा.उन्होंने जल्द ही संगठन में परिवर्तन होने की बात कही. बोले लोकसभा में नया संगठन मजबूती के साथ लड़ाई लड़ता हुआ दिखाई देगा.इस दौरान राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम,जितेंद्र कश्यप, जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, असलम चौधरी, डॉक्टर केबी त्रिपाठी, हाजी उवैस खां, डॉक्टर मेंहदी हसन, सलीम अख्तर, जिया उर्ररहमान आदि कांग्रेसी मौजूद थे.

कमलनाथ को लेकर कही यह बात..

सपा नेताओं के मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगातार सियायसी हमले के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने कहा कि राम गोपाल यादव ने जो कहा है, वह उनकी सोच होगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर टिप्पणी से इनकार कर दिया.सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तल्ख टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से बचने लगे.मगर, काफी पूछने पर बोले, उनसे सम्मान की उम्मीद नहीं है. वह विदेश,और देश के नामचीन स्कूलों में पढ़ने का दावा करते हैं.मगर, दूसरों को सम्मान देना नहीं सीख सके.उन्होंने, अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव से क्या व्यवहार किया था.यह सभी जानते हैं.बोले,यह मैं सभी तथ्यों के आधार पर बोल रहा हूं. अपनी तरफ से कुछ नहीं बोला हूं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Also Read: हजरत शाह मुहम्मद सकलैन मियां गमजदा माहौल में सुपुर्द ए खाक, आखिरी दीदार को उमड़े मुरीदों के हुजूम से पटा शहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें