Loading election data...

बरेली में कांग्रेस ने बनाई पांच सदस्यीय समन्वय समिति, प्रत्याशियों को चुनाव में करेगी सहयोग

बरेली में कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पांच सदस्यीय समन्वय समिति का गठन कर दिया है. यह कमेटी बरेली के जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी की देखरेख में चुनाव प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 9:00 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सभी नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये है. हालांकि अब कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव जिताने की कोशिश में जुटी है. जिसके चलते हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश सचिव और बरेली के प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने गुरुवार को 5 सदस्यीय जिला चुनाव समन्वय समिति गठित की है. यह कमेटी बरेली के जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी की देखरेख में चुनाव प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार करेगी.

प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने जिला चुनाव समन्वय समिति का चेयरमैन डॉक्टर मेहदी हसन, सदस्य दिनेश दद्दा, राज शर्मा, राजेंद्र सागर और जियाउर रहमान को बनाया है. यह सभी पदाधिकारी जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रत्याशियों के सहयोग से कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव जीताने में सहयोग करेंगे.

Also Read: रामपुर-बरेली एमएलसी पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, छह नामांकन पत्रों की हुई खरीद

कांग्रेस ने शहर विधानसभा सीट से केके शर्मा, आंवला सीट पर ओमबीर यादव, बिथरी चैनपुर सीट पर अलका सिंह, फरीदपुर से विशाल सागर, नवाबगंज ऊषा गंगवार, बहेड़ी से संतोष भारती, भोजीपुरा से सरदार खां, मीरगंज से इलियास अंसारी और कैंट से मोहम्मद इस्लाम अंसारी उर्फ बब्बू को टिकट दिया है.

Also Read: स्थानीय प्राधिकरण चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू, एमएलसी पद के लिए 5 लोगों से ली गयी चालान रसीद

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version