18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बुरी तरह पिटी कांग्रेस बंगाल विधानसभा चुनाव में वामदलों के साथ गठबंधन की तैयारी में, राहुल ने की बैठक

बिहार विधानसभा चुनावों में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों में वामदलों के साथ गठबंधन की तैयारी कर रही है. इस संबंध में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ऑनलाइन मंत्रणा की.

कोलकाता : बिहार विधानसभा चुनावों में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों में वामदलों के साथ गठबंधन की तैयारी कर रही है. इस संबंध में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ऑनलाइन मंत्रणा की.

बैठक में वामदलों के साथ गठबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में राहुल गांधी ने सीटों के तालमेल के बारे में जानकारी ली. सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से कहा कि वे चाहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए वामदलों के साथ गठबंधन करना चाहिए.

हालांकि, कुछ सीनियर लीडर्स ने वामदलों के साथ सीटों के बंटवारे पर प्रदेश नेतृत्व से अलग राय व्यक्त की. मीटिंग में शामिल कुछ सदस्यों ने कहा कि किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले पार्टी को हाल ही में बिहार में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों से सबक लेनी चाहिए, जहां पार्टी को केवल 19 सीटों पर सफलता मिली. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

Also Read: कोरोना की वजह से झारखंड, बिहार, बंगाल समेत 13 राज्यों के 4 में 3 बच्चों में नकारात्मक भावनाएं बढ़ीं

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से कहा कि पूरी प्रदेश इकाई राज्य में वाम दलों के साथ गठबंधन के पक्ष में है, लेकिन सीटों के बंटवारे पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा को हराने के ​लिए वाम-कांग्रेस गठजोड़ सबसे बेहतर विकल्प है.’

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले ममता को झटका, परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें