मनोहर कुमार, धनबाद : संगठन सशक्तीकरण एवं मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड, नगर अध्यक्षों और सभी प्रखंड व नगर के प्रभारियों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार पांच नवंबर को रांची के पुराने विधानसभा सभागार में मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक होगी. इसमें विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रखंड, नगर प्रखंड, नगर, मंडल, पंचायत व वार्ड तथा बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार कर विधानसभावार सभी प्रखंड व नगरों की विस्तृत रिपोर्ट जमा करनी है.
उन्हाेंने कहा कि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी संगठन को सशक्त बनाने व पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने को दृढ़ संकल्पित है. आज कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और बड़ी संख्या में लोग संगठन से जुड़ रहे हैं. श्री सिंह ने मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कांग्रेसियों से एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी, मनोज कुमार, पप्पू कुमार तिवारी, पप्पू पासवान, मनोज कुमार हाड़ी, जयप्रकाश चौहान, इम्तियाज अली, डीएन यादव, आनंद मोदक, बलराम महतो, गैरूल हसन, रोशन कुमार, गोपाल कृष्ण चौधरी, सत्यानंद पांडे, आशीष सिन्हा, शब्बीर अली आदि थे.
Also Read: धनबाद : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, विरोध में रोड जाम, जीटी रोड पर हुआ हादसा