22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट बंटवारा पर मतभेद दूर करने की कोशिशें शुरू, कांग्रेस, आइएसएफ के बीच हुई वार्ता

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आइएसएफ के बीच गठबंधन पर कुछ मतभेद थे, जो ब्रिगेड रैली में सतह पर आ गया था. सूत्रों ने बताया कि हाल में बनी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) पार्टी ने शुरू में कांग्रेस से 15 सीटों की मांग की थी.

कोलकाता : कांग्रेस-वाम मोर्चा-आइएसएफ की संयुक्त ब्रिगेड रैली में मंच पर कांग्रेस और फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के बीच दिखी तल्खी के बाद अब दोनों पार्टियों के बीच सीटों के तालमेल पर वार्ता शुरू हो गयी है. दोनों दल आपसी मतभेद दूर करने पर भी वार्ता कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आइएसएफ के बीच गठबंधन पर कुछ मतभेद थे, जो ब्रिगेड रैली में सतह पर आ गया था. सूत्रों ने बताया कि हाल में बनी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) पार्टी ने शुरू में कांग्रेस से 15 सीटों की मांग की थी.

कांग्रेस, आइएसएफ को 5 सीट देने के लिए ही तैयार थी. सूत्र बता रहे हैं कि ताजा बातचीत में कांग्रेस, आइएसएफ को आठ सीट देने के लिए तैयार हो गयी है, लेकिन अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व वाली पार्टी दो-तीन और विधानसभा सीट चाहती है.

Also Read: BJP में शामिल होंगे बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी? दिलीप घोष ने दिये ये संकेत

कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई और हम भाजपा एवं अलोकतांत्रिक तृणमूल कांग्रेस की हार सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं. दोनों पक्ष मत बंटने से बचने के लिए बातचीत को जरूरी समझते हैं.’

पार्टी के एक नेता ने कहा कि अंतिम सूची को सात और आठ मार्च को घोषित किये जाने की संभावना है. इसमें बड़ी संख्या में युवा माकपा नेताओं को जगह मिलेगी. आइएसएफ के अध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी ने इससे पहले कहा था कि पार्टी इस बात को लेकर सकारात्मक है कि अनसुलझे मामलों को जल्द से जल्द सुलझा लिया जायेगा.

Also Read: BJP में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी… दिलीप घोष के बयान का सियासी मतलब क्या है?

वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने इससे पहले अब्बास सिद्दीकी को कांग्रेस के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर नहीं बोलने की हिदायत दी थी, क्योंकि वे गठबंधन में हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने इससे पूर्व कहा था कि गठबंधन में आइएसएफ के शामिल होने के बाद सीट बंटवारा समीकरण बदल गया है.

उन्होंने कहा, ‘शुरू में गठबंधन में सिर्फ वाम मोर्चा और कांग्रेस थे और सीट बंटवारा भी उसी के अनुरूप किया गया था. पहले हमने 130 सीटें मांगी थीं, लेकिन अब हमारे संयुक्त मोर्चा में एक और पार्टी है. हमें 92 सीटें मिली हैं और कुछ को लेकर चर्चा चल रही है.’

Also Read: ममता बनर्जी को कांग्रेस की शरण में आना ही होगा, बोले प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें