गिरिडीह में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में कोंग्रेसियों का हंगामा, जमकर काटा बवाल

गिरिडीह में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान कोंग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. यहां तक कि एक - दूसरे से उलझते हुए हाथापाई की नौबत आ गई. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय समेत कई दिग्गज कोंग्रेस नेता मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2023 2:28 PM

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के नगर भवन में कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह का आयोजन किया गया. जहां पर कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. यहां तक कि एक – दूसरे से उलझते हुए हाथापाई की नौबत आ गई. इस कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के हंगामा को मुक दर्शक बनकर देखते रहे.

जमुआ विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा को कांग्रेस के हाई आलाकमान के तरफ से आज इस कार्यक्रम में कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण कराना था, लेकिन उसे कार्यक्रम में बुलाकर बेज्जत किया गया और पार्टी की सदस्यता नहीं दिलाई गई. जिसे लेकर पूर्व विधायक के साथ आए कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं हाथापाई की नौबत भी आ गई.

Also Read: देवघर AIIMS में लगी भीषण आग, JCB से रौंद कर पाया काबू, बन्ना गुप्ता ने दिये जांच के आदेश

Next Article

Exit mobile version