बरेली में कांग्रेस की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन कल, नेताओं ने बीजेपी को बताया महिला विरोधी
बरेली में रैली स्थल पर जुटे कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा पर सियासी हमला बोला. उन्होंने भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए तमाम आरोप लगाए.
Bareilly News: कांग्रेस की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन दौड़ बरेली में चार जनवरी यानी मंगलवार को होगी. इसमें बड़ी संख्या में लड़कियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. यह मैराथन दौड़ पांच किलोमीटर की होगी, जो विशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू होकर यहीं पर खत्म होगी.
सोमवार को रैली स्थल पर जुटे कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा पर सियासी हमला बोला. उन्होंने भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए तमाम आरोप लगाए.
जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि मैराथन दौड़ शहर के विशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू होकर चौकी चौराहा से कालीबाड़ी होते हुए शाहामतगंज चौराहे से विकास भवन के सामने से कंपनी गार्डन से चौकी चौराहा होते हुए विशप मंडल इंटर कॉलेज पहुंचेगी. यहीं पर समापन होगा.
पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि पार्टी की महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर अन्याय के खिलाफ लड़ रही हैं. इसी क्रम में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इसमें लड़कियां और महिलाएं भाग लेंगी.
राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाना चाहती हैं. इसीलिए टिकट में 40 फीसद की भागीदारी दी है. लड़कियों की पढ़ाई ना रुके. इसके लिए भी कोशिश की जा रही है.
Also Read: बरेली में गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- दम हो तो राम मंदिर का निर्माण रोक लो
प्रदेश कमेटी के महासचिव अरशद अली गुड्डू और जितेंद्र कश्यप ने भी भाजपा को महिला विरोधी बताया. इसके साथ ही महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली