Loading election data...

पंचायत चुनाव हिंसा पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, बंगाल में जो हो रहा है वो ‘डरावना और भयावह ‘ है

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं ममता बनर्जी के धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रशंसक रहा हूं लेकिन जो हो रहा है वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

By Shinki Singh | July 10, 2023 12:44 PM

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद से राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मच गई है. पंचायत चुनाव में हुई हिंसा और मौतों की संख्या में लगातार बढोत्तरी देखी जा रही है. वहीं पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा पर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रशंसक रहा हूं, लेकिन मौजूदा हालात हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छे नहीं हैं.

696 बूथों पर पुनर्मतदान जारी 

दिग्विजय सिंह का बयान तब आया है, जब पश्चिम बंगाल में एक बार फिर 696 बूथों पर चुनाव हो रहा हैं. पश्चिम बंगाल के जिन जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई, उनमें सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद में बूथ हैं, इसके बाद मालदा में 112 बूथ हैं. वहीं हिंसा प्रभावित नादिया में 89 बूथों पर पुनर्मतदान होगा, जबकि 24 परगना जिलों में 46 और 36 बूथों और अन्य जगह पर पुनर्मतदान जारी है. कई जगहाें पर आज भी हिंसा की खबरें आ रही है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज होगी माइक्रो सर्जरी, तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का किया गया गठन बंगाल में पंचायत चुनाव काफी भयावह 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर जो हो रहा है वो डरावना है, मैं ममता बनर्जी के धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रशंसक रहा हूं लेकिन जो हो रहा है वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हम जानते हैं कि आपने सीपीएम शासन में इसी तरह की स्थिति का बहादुरी से सामना किया था, लेकिन अब जो हो रहा है वह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. पंचायत चुनाव में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. आज पुनर्मतदान जारी है.

Also Read: Breaking News Live: बंगाल पंचायत चुनाव, पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में होगा पुनर्मतदान

Next Article

Exit mobile version