युवाओं की आवाज मजबूत करने प्रयागराज आया था, लेकिन बीजेपी के इशारे पर पुलिस ने रोक दिया: हार्दिक पटेल
Prayagraj News: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि वह युवाओं की आवाज मजबूत करने के लिए प्रयागराज आए थे, लेकिन बीजेपी के इशारे पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने प्रदेश सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वह छात्रों और युवाओं की आवाज को मजबूत करने के लिए आए थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. हार्दिक ने कहा कि आज ‘भर्ती विधान’ के तहत आयोजित युवा संसद कार्यक्रम की पुलिस ने इजाजत नहीं दी और छात्रों को धमकाने का काम किया है. युवा की आवाज़ को दबाने का काम हो रहा है.ी
छात्रों से मिलने पहुंचे थे हार्दिक पटेल
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल शनिवार को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन और एनयूएसआई के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के साथ प्रयागराज RRB-NTPC भर्ती परिणाम को लेकर विरोध कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचे थे. दो दिन पहले कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी ने भी छात्रों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था, जिसके बाद हार्दिक पटेल यहां पहुंचे थे.
Also Read: BJP Candidate List 2022: प्रयागराज की छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित, फाफामऊ से गुरु प्रसाद मौर्य को टिकट
हार्दिक पटेल को प्रशासन ने रोका, वापस लौटे कांग्रेस कार्यालय
शनिवार सुबह करीब दस बजे जब हार्दिक पटेल बघाड़ा की ओर रवाना हुए तो सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स पीछे लगा दी, जिसके बाद हार्दिक को तमाम समर्थकों के साथ लीडर रोड स्थित कांग्रेस के कार्यालय लौटना पड़ा.
Also Read: प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में पुलिसिया दमन से पीड़ित छात्रों से की बातचीत, कहा- डरिये मत…
हमें प्रचार नहीं करने दिया जा रहा- हार्दिक पटेल
इसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में चुनाव आयोग के द्वारा भी पाबंदी लगाई जा रही है. उन्हें प्रचार नहीं करने दिया जा रहा. हालांकि, कांग्रेस कार्यालय पर हार्दिक पटेल ने छात्रों से बातचीत किया.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज