Varanasi: शिंजो आबे की हत्या से सबक लें पीएम मोदी, कांग्रेस नेता ने Agnipath को लेकर कह दी बड़ी बात

Varanasi News: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को लूटा और बर्बाद कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2022 6:45 PM

Varanasi News: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को लूटा और बर्बाद कर दिया है. 70 साल की देश की सम्पदा को बेचने के बाद अब अग्निपथ योजना के नाम पर देश के जवानों को भी बेच रही हैं. राष्ट्रीय ध्वज अब खादी के कपड़े का न बनाकर प्लास्टिक का बनाने का आदेश देकर बीजेपी ने साबित कर दिया कि वे आजादी के लड़ाई में शहीद लोगो का सम्मान नही करती. प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस को कमजोर समझना बेवकूफी है और आने वाले दिन कांग्रेस के होंगे.

शिंजो आबे की हत्या से सबक लें पीएम मोदी

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या को सेना भर्ती की अग्निपथ जैसी योजना का दुष्परिणाम बताया. प्रमोद तिवारी ने कहा कि एक बात महत्वपूर्ण है कि जिस हत्यारे ने शिंजो आबे की हत्या की है, वह यहां की अग्निपथ जैसी ही योजना का निकला हुआ अग्निवीर था. तीन साल उसने नौसेना में काम किया था और फिर वह पूरी तरह से बेरोजगार हो गया था. ऐसे में हमें लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री सबक सीखेंगे. जापान की दुख भरी घटना का संदेश वह समझेंगे. साथ ही, अग्निपथ योजना को समाप्त कर सेना भर्ती का पारंपरिक तौर-तरीका जारी रखेंगे.

Also Read: बरेली: WhatsApp पर नुपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, गौ सेवक ने की थी शिकायत

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली में देवी-देवताओं के विवादित पोस्टरों को लेकर छिड़े घमासान को लेकर प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए सरकार यह सब करा रही है. वरना मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि कैसे हिम्मत पड़ जा रही है कि हमारी आराध्य देवी का कोई इस तरह से अपमान करे.

भाजपा पर हमाला करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के राज में चन्द पूंजी पतियों को लाभ पहुचाने के लिए किसान को बदहाल कर दिया है. यदि 1 ,2 साल सूखा पड़ जाए तो भारत के पास अनाज नहीं बचेगा. पीएम मोदी की सरकार देश को दांव पर लगा रही हैं। अग्निपथ योजना के नाम पर देश के जवानों को बेचा जा रहा है। लाल किला गिरवी रख दिया , हवाईजहाज चला गया, पानी चला गया ,रेल कारखाने चले गए. अब नौजवान बेचा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version