पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के बेटे के वाहन में कांग्रेस नेता के बेटे ने मारी टक्कर, पिस्टल दिखा कर दी धमकी
कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह ने सिंदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के पुत्र आशीष मंडल की गाड़ी में मंगलवार को टक्कर मारी.
-
धनबाद थाना में दोनों तरफ से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
वरीय संवाददाता, धनबाद : कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह ने सिंदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के पुत्र आशीष मंडल की गाड़ी में मंगलवार को टक्कर मारी. इसके बाद उनकी गाड़ी रोकवा पिस्टल दिखाकर धमकी दी. घटना धैया रानीबांध के पास घटी. गाड़ी में पूर्व विधायक के छोटे पुत्र आशीष मंडल के अलावा बहू रीना मंडल एवं अभिषेक मंडल मौजूद थे. सभी वहां से धनबाद थाना पहुंचे. आशीष ने रणवीर सिंह एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष से अभिजीत रंजन ने आशीष मंडल एवं अन्य के खिलाफ हथियार चमकाने और गाली-गलौज करने का मामला दर्ज कराया है.
बैंक मोड़ जा रहे थे आशीष
आशीष मंडल ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को बरवाअड्डा स्थित अपने घर से बैंक मोड़ जाने के लिए निकले थे. मेमको मोड़ पार कर रहे थे, तभी कांग्रेस नेता रणविजय सिंह का पुत्र रणवीर सिंह चार चक्का गाड़ी चलाते हुए आया और तेजी से हॉर्न मारने लगा. वह आगे निकले, तो उक्त वाहन पीछे से आकर गाड़ी में टक्कर मारने लगा. रणवीर अपनी गाड़ी को दाहिने दबाया और तेजी से आगे निकल गया. इसके बाद धैया रानी बांध के पास जाकर उनकी गाड़ी रोक दी. धमकी देकर शीशा से हाथ निकालकर बुलाया. नहीं जाने पर उसने अपनी गाड़ी का बैक गियर लगा कर उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी. जब वह गाड़ी से नहीं उतरे, तो रणवीर ने रोड की दूसरी ओर गाड़ी का शीशा उतार कर पिस्टल निकाल गोली मारने की धमकी दी और गाली-गलौज करने लगा.
आशीष पर लगा पिस्टल निकाल कर धमकाने का आरोप
घटना के बाद सिजुआ निवासी नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव का पुत्र अभिजीत रंजन भी धनबाद थाना पहुंचा. उसने आशीष मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. अभिजीत ने पुलिस को बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे रानी बांध तालाब से जब यूटर्न ले रहा था, ठीक उसके पीछे एक चार चक्का वाहन तेजी से आकर पीछे से धक्का मार दिया. गाड़ी से आशीष मंडल और उसका एक साथी निकल कर गाली-गलौज करने लगा. आशीष ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर जान से मारने की धमकी दी. कहा कि उसे नहीं जानते हो. वह पूर्व विधायक फूलचंद मंडल का बेटा है. जब उसने फूलचंद मंडल को नहीं पहचाने की बात कही, तो आशीष मंडल ने उसकी गाड़ी पर पत्थर से मारने लगा. इससे गाड़ी में काफी नुकसान हुआ. वह वहां से जान बचाकर भागा.
रणवीर पर पहले भी लग चुका है मारपीट करने का आराेप
सरायढेला में 25 अगस्त को इसी तरह की घटना हुई थी. इसमें आकाश नामक युवक के साथ रणवीर और 20-25 लड़कों ने मारपीट की थी. रणवीर ने पिस्टल के बट से आकाश को मारा था. पीड़ित युवक के पिता विक्रम सिंह ने सरायढेला थाना में रणवीर सिंह सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सूड़ी समाज ने की गिरफ्तारी की मांग
झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल मंडल ने बयान जारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने बताया कि घटना से पूरे मंडल समाज में आक्रोश है. रणवीर सिंह पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
Also Read: झारखंड: अपराध के खिलाफ आज से धनबाद बंद, चेंबर के बेमियादी बंद को कई संगठनों का समर्थन