20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर कांग्रेसियों ने बनायी रणनीति

गोड्डा लोकसभा अंतर्गत हंसडीहा स्टेडियम में 20 जनवरी को दिन के 10 बजे लोकसभास्तरीय युवा कांग्रेस यूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें सभी लोगों से उपस्थित रहने का आह्वान किया गया. बताया कि 17 जनवरी तक सभी प्रखंड व नगर अध्यक्ष को जिला कार्यालय में बूथ कमेटी से जुड़ी पंजी जमा करनी है.

गोड्डा जिला कांग्रेस कार्यालय में फरवरी माह में आयोजित होने वाली राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” को लेकर बैठक आयोजित की गयी. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में झारखंड प्रदेश आयेंगे. जिलाध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में बैठक में जिला प्रभारी अनुकूल मिश्रा भी मौजूद थे. सर्वसम्मति से विभिन्न बिंदुओं के साथ प्रस्ताव पारित किये गये. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने को लेकर जिला, प्रखंड एवं पंचायत के सभी सदस्यों को आवश्यक रूप से पहल करने को कहा गया. बताया कि विस्तृत कार्यक्रम मिलने के बाद जिला कार्यालय में एक जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी एवं बूथ कमेटी बनायी जाएगी. पार्टी के 138 साल होने के उपलक्ष्य में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कोष में 138 रुपये दान दिये जाने पर भी बल दिया गया. बताया कि गोड्डा लोकसभा अंतर्गत हंसडीहा स्टेडियम में 20 जनवरी को दिन के 10 बजे लोकसभास्तरीय युवा कांग्रेस यूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें सभी लोगों से उपस्थित रहने का आह्वान किया गया. बताया कि 17 जनवरी तक सभी प्रखंड व नगर अध्यक्ष को जिला कार्यालय में बूथ कमेटी से जुड़ी पंजी जमा करनी है.

ये लोग भी रहे मौजूद

कांग्रेस कार्यालय में सिमरडा गांव के सुभाष चंद्र मंडल को पार्टी की सदस्यता दी गयी. जिला सचिव मिहिर महतो व दिनेश यादव के साथ जिला प्रभारी अनुकूल मिश्रा ने माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर विधायक प्रदीप यादव, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष बिंदु मंडल, पूर्व विधायक राजेश रंजन, अख्तर हुसैन, इकबाल अंसारी, शकील अख्तर, ज्योतिंद्र झा, जिला प्रवक्ता अकबर अली, अभय जायसवाल, कुंदन ठाकुर, शिशिर झा, सुशीला देवी, निरंजन सिकदर, जुगनू अली, मो हाशिम, सोनी सिंह, दिलीप कुमार मंडल, नवल किशोर साह, ब्रह्मदेव महतो, मनोज यादव, आलमगीर आलम, महबूब अंसारी, पंकज चौधरी, बह्म कुमार आदि उपस्थित थे.

Also Read: ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’: युवती ने कुछ यूं राहुल गांधी को पहनाई माला, साथ में खिंचवाई तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें