Congress MLA cash case: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नगदी के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक के मामले में सोमवार को बंगाल CID की टीम जामताड़ा पहुंची. यहां कोर्ट रोड स्थित कांग्रेस के निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवास पर दस्तावेज खंगालने में टीम जुटी हुई है. बताया गया कि बंगाल से आये चार सदस्यीय CID की टीम जांच में जुटी है. इधर, सूचना मिलते ही जामताड़ा पुलिस की टीम विधायक आवास में कैंप कर रही है. जामताड़ा सदर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान भी सीआईडी टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित हैं.
नगदी के साथ गिरफ्तार हुए थे कांग्रेस के तीन विधायक
मालूम हो कि हाल ही में कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को हावड़ा पुलिस ने 49.37 लाख रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद तीनों विधायकों के खिलाफ CID जांच में जुटी है. फिलहाल तीनों विधायक सीआईडी के हिरासत में हैं.
CID की टीम पहुंची जामताड़ा
तीनों विधायकों की ओर से CID की जगह CBI या अन्य जांच एजेंसी से जांच कराने संबंधी कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए CID को जांच जारी रखने की अनुमति दी थी. इसके बाद CID की जांच में तेजी आयी है. इसी के तहत सोमवार को CID की चार सदस्यीय टीम कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवास जामताड़ा पहुंची. यहां कांग्रेस विधायक के आवास पर छापेमारी करते हुए कागजातों की जांच-पड़ताल में जुटी है.
Also Read: झारखंड कैश कांड: अनूप सिंह का बयान लेगी बंगाल की CID टीम, जमानत के लिए हाईकोर्ट गये गिरफ्तार विधायक
कांग्रेस विधायकों के झारखंड-कोलकाता सफर की खंगाल रहे तथ्य
वहीं, कोलकाता सीआइडी अब झारखंड से कोलकाता आने-जानेवाले सड़क, रेल और हवाई मार्ग से हुई यात्राओं की पड़ताल में जुट गयी है. तीन विधायकों की बड़ी राशि के साथ गिरफ्तारी के मामले में जानकारी ली जा रही है. पूरे जुलाई महीने में कोलकाता आने-जानेवाले कांग्रेस विधायक, उनके रिश्तेदार या कोई और विधायक के बारे में तथ्य खंगाले में जुटी है.
Posted By: Samir Ranjan.