हजारीबाग के बरही विधायक उमा शंकर अकेला पर हजारीबाग-पटना रोड (एनएच-33) स्थित नगवां टोल प्लाजा के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. गुरुवार देर शाम हुई घटना का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ. हालांकि, मामले में अब तक कोर्रा थाना में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
विधायक बरही से रांची आ रहे थे. उनके साथ गाड़ी में बॉडीगार्ड व सुरक्षाकर्मी भी सवार थे. नगवां टोल प्लाजा की दो लाइन में बैरिकेडिंग लगा कर परिचालन रोक दिया गया था. विधायक की गाड़ी यहां पहुंची, तो उनका बॉडीगार्ड नीचे उतरा और बैरिकेडिंग हटा कर टोल प्लाजा पार करने की कोशिश करने लगा. ऐसा करने से रोकने पर विधायक गाड़ी से उतरे और टोलकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया.
हालांकि इस मामले में पुलिस से किसी पक्ष ने संपर्क नहीं किया है. मामले में कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने कहा कि विधायक और टोलकर्मी के बीच विवाद की सूचना मिली है. लेकिन इसे लेकर अब तक कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं आयी है. इस मामले में विधायक का कहना है कि उक्त टोलकर्मी ने अपशब्द कहे थे और अभद्र व्यवहार किया था. उन्होंने टोल मैनेजर से अभद्र व्यवहार करनेवाले कर्मी पर कार्रवाई करने, टोल प्लाजा की सभी लाइनों को खुला रखने और टोल के चारों ओर झुंड बना कर बिना ड्रेस लोगों के बैठने पर रोक लगाने को कहा है.