Loading election data...

बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद घमासान, अधीर रंजन बोले सरकार से पहले खोका बाबू को पता था कब होगा मतदान

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक महकमे में बयानबाजी तेज हो गई है. चुनाव की तिथि को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी सासंद अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार से पहले खोका बाबू को पता था कि मतदान कब होगा.

By Jaya Bharti | June 9, 2023 2:43 PM
an image

पश्चिम बंगाल में लंबे अरसे से पंचायत चुनाव का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने 8 जुलाई को मतदान होने की घोषणा कर दी है. चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक महकमे में बयानबाजी तेज हो गई है. चुनाव की तिथि को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी सासंद अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा है.

सरकार से पहले खोका बाबू को पता था चुनाव कब होंगे

पश्चिम बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव कब होगा, कब नहीं यह सरकार को पता होता है, लेकिन यहां तो सरकार से पहले खोका बाबू (अभिषेक बनर्जी) को पता था कि चुनाव कब होंगे? न तो ये बंगाल में किसी संवैधानिक पद पर हैं न किसी प्रशासनिक पद पर हैं फिर इन्हें कैसे पता था कि पंचायत चुनाव कब होंगे.

समय सीमा बढ़ाने की मांग करेंगे- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज हमारा प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग जाएगा और पंचायत चुनाव के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग करेगा. जिससे लोग अपना नामांकन दाखिल कर पाएं. उन्होंने कहा हम भी चाहते हैं कि पंचायत चुनाव हो, लेकिन यहां जिस तरह से पंचायत चुनाव का ऐलान हुआ, उससे सरकार का असल उद्देश्य समझ आ गया. उनका उद्देश्य विरोधी दल को बिल्कुल समय न देकर पहले राउंड में ही उन्हें हराना है.

राजीव सिन्हा ने पंचायत चुनाव का किया ऐलान

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने ऐलान किया कि राज्य की सभी पंचायतों में 8 जुलाई को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों के लिए एक ही दिन में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने 8 जून को इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को चुनाव के परिणाम भी आ जाएंगे.

Also Read: Breaking News: पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव, 11 को आयेगा परिणाम, राजीव सिन्हा ने की घोषणा

Exit mobile version