Prayagraj News: गले में सब्जी की माला और कंधे पर सिलेंडर, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी गले में सब्जियों की माला पहने और हाथों में तख्तियां लिए ‘महंगाई डायन खाय जात है’, ‘रसोईं गैस के दाम रूलाए खून के आंसू’, ‘कमरतोड़ महंगाई है यह’, ‘मोदी जी का खेल-महंगी सब्जी महंगा तेल’ जैसे नारे लगाए.
Prayagraj News: ‘भाजपा हटाओ, मंगाई भगाओ’ नारे के साथ बुधवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आलू , प्याज, टमाटर, मिर्च की माला पहनकर विरोध जताया. प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुंद तिवारी के नेतृत्व में महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने शहर के सर्किट हाउस चौराहे पर इंदिरा गांधी प्रतिमा से विरोध जुलूस निकाला. जुलूस को प्रधान डाक खाने के चौराहे पर खत्म किया.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी गले में सब्जियों की माला पहने और हाथों में तख्तियां लिए ‘महंगाई डायन खाय जात है’, ‘रसोईं गैस के दाम रूलाए खून के आंसू’, ‘कमरतोड़ महंगाई है यह’, ‘मोदी जी का खेल-महंगी सब्जी महंगा तेल’ जैसे नारे लगाए. मुकुंद तिवारी ने कहा कि ‘भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ के तहत 14 नवंबर से कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा चल रही है. इसी को लेकर प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेस पार्टी के विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन, जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, प्रभारी उज्जवल शुक्ला, कवयित्री व सोशल एक्टिविस्ट रजिया सुल्तान, नफीस अनवर, हसीब अहमद, पार्षद अशोक सिंह, रंजन प्रजापति, सुशील समेत अन्य शामिल रहे.
(रिपोर्ट:- एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)