बरेलीः राहुल गांधी सदस्यता मामले में कांग्रेस का गांव-गांव तक जाने का प्लान, नुक्कड़ सभा की तैयारी

बरेली: राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने को लेकर कांग्रेस आंदोलन की तैयारी में है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने का मुद्दा गांव-गांव तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2023 10:47 AM

बरेली: कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने को लेकर पार्ट आंदोलन की तैयारी में है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने का मुद्दा गांव-गांव तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते बरेली के कांग्रेसियों ने सभी 15 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में बैठक और नुक्कड़ सभाएं करने का प्लान तैयार किया है.

क्या बताया कांग्रेस प्रवक्ता ने

कांग्रेस प्रवक्ता जियाउर रहमान का कहना है कि सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त गौतम अदाणी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की थी. इसके साथ ही राहुल गांधी जी जनता से जुड़े मुद्दों पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेर रहे थे. इसलिए उनकी लोकसभा की सदस्यता गुजरात के सूरत कोर्ट से खत्म कराई गई. मगर, अब कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी. शहर से लेकर गांव तक जनता को केंद्र सरकार की कथनी, करनी और जुल्म, ज्यादतियों के खिलाफ बताया जाएगा.

कांग्रेस शहर से लेकर गांव तक करेगी नुक्कड़ नाटक

जनता की कमाई को अदाणी ग्रुप में लगाया जा रहा है. एलआईसी, एसबीआई, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत तमाम सरकारी संस्थान प्रधानमंत्री अपने दोस्त को दे रहे हैं. इसीलिए कांग्रेस शहर से लेकर गांव तक नुक्कड़ सभाएं और बैठककर सरकार को बेनकाब करने का काम करेगी. इसके साथ ही जनता को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा यह सिलसिला नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले तक चलता रहेगा.

Also Read: बरेली नगर निगम में पांच साल में बढ़े 86,647 मतदाता, इस बार 13.32 लाख वोटर्स तय करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत
कांग्रेस इंटरव्यू में पास होने वाले दावेदारों को देगी टिकट

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का आरक्षण गुरुवार को जारी हो गया है. इसके बाद कांग्रेस भी चुनाव जीतने की कोशिश में जुट गई है. कांग्रेस मजबूत प्रत्याशियों को उतारने की कोशिश में है. इसको लेकर कांग्रेस ने नगर निगम के मेयर पद, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष (चेयरमैन) का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों का इंटरव्यू लेने का फैसला लिया है. इंटरव्यू में पास होने वालों को ही टिकट देने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही एक फॉर्मेट भी भरकर देना होगा.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version