‘राहुल गांधी पर अत्याचार नहीं सहेगी देश की जनता’, बरही में कांग्रेस ने टोल जाम कर जताया विरोध

बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने आज जीटी रोड पर जमकर प्रदर्शन किया. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने, महंगाई, भ्रष्टाचार व बढ़े टोल कर के विरोध में बुधवार को जीटी रोड पर बरही रसोइया धमना टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान टोल प्लाजा अस्त-व्यस्त हो गया व दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2023 4:38 PM
an image

बरही. बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने आज जीटी रोड पर जमकर प्रदर्शन किया. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने, महंगाई, भ्रष्टाचार व बढ़े टोल टैक्स के विरोध में बुधवार को जीटी रोड पर बरही रसोइया धमना टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान टोल को जाम कर दिया गया जिसके चलते टोल प्लाजा अस्त व्यस्त हो गया व दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई. मौके पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में मोदी की तानाशाही चल रही है. लाखों कुर्बानियों के बाद अर्जित देश की आजाद व लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त किया जा रहा है.

”राहुल गांधी की सदस्य्ता रद्द करना राजनीतिक षडयंत्र”

साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के जरिये राहुल गांधी की सदस्य्ता रद्द कर दी गई और उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया गया. आगे कहा कि कांग्रेस के सांसद को बोलने नहीं दिया जा रहा है. सदन के भीतर उनके माइक बंद कर दिए जा रहे है. अकेला ने पूछा कि मोदी का अदाणी से क्या रिश्ता है, देश की जनता का दो हजार करोड़ रुपये अदाणी को क्यों दिया गया यह हम जानना चाहते है साथ ही देश जानना चाहता है. और उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी को बताना होगा.

Also Read: गुमला के छोटे से गांव की कहानी, एक आदिवासी परिवार के सात लोग डॉक्टर, हर साल लगाते हैं कैंप

हंगाई, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हमला

इस दौरान बरही विधायक ने मोदी सरकार को महंगाई, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हमला किया. इस विरोध प्रदर्शन में जाम दिन के 11.30 बजे से 01.15 बजे तक रहा. यूथ कांग्रेस के इस कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी मेहुल प्रसाद, जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनान वारसी, 20 सूत्री अध्यक्ष इक्बाल रजा, प्रमुख मनोज रजक, टीकू सहाय, अध्यक्ष अशरफ अली, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि निजामुद्दीन अंसारी, सुनील साहू, उदय केसरी, मनोज कुमार, अमित साहू, रेवालि पासवन, दिनेश यादव, विकास गुप्ता सहित कई अन्य शामिल थे.

Exit mobile version