Loading election data...

हिमाचल चुनाव 2022: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, पुरानी पेंशन बहाली और 1 लाख नौकरी देने का किया वादा

Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे.

By Samir Kumar | November 5, 2022 12:51 PM

Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे. बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है. सभी राजनीतिक दलों ने इसके लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और अब कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए अपनी पार्टी की ओर से घोषणापत्र जारी कर दिया है.

कांग्रेस ने हिमाचल की जनता से किए कई वादे

बता दें कि इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जनता को ओपीएस लागू करने, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 2 रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद सहित 10 गारंटी देने का वादा किया है. अपनी घोषणापत्र में कुल 10 मुद्दों को सम्मिलित किया गया है. जिसमें कांग्रेस ने पहले नंबर पर पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की बात कही है. साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 5 लाख लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र में ये 10 मुद्दे है सम्मिलित

– पुरानी पेंशन होगी बहाल

– युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार

– महिलाओं को हर महीने 1500

– 300 यूनिट फ्री बिजली

– बागवां तय करेंगे फलों की कीमत

– युवाओं के लिए 6800 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड

– हर विधानसभा में खिलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल

– नई उद्योग नीति, पार्किंग निर्माण पर रहेगा जोर

– मनरेगा की तर्ज पर शहरी आजीविका योजना लागू की जाएगी

– हिमाचल प्रदेश में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी

Also Read: PM मोदी ने की राधा स्वामी सत्संग डेरा प्रमुख से मुलाकात, जानिए हिमाचल चुनाव से क्या है कनेक्शन?
हिमाचल में सत्ता विरोधी लहर को भुनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी की चुनाव घोषणा समिति के अध्यक्ष धनीराम शांडिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है और उसने 5 साल पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए. धनीराम शांडिल ने कहा कि यह महज चुनावी घोषणापत्र नहीं है बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के विकास तथा कल्याण के लिए तैयार दस्तावेज है. कांग्रेस राज्य में सत्ता विरोधी लहर को भुनाने की कोशिश कर रही है और मतदाताओं से बीजेपी को सत्ता से बेदखल का अनुरोध कर रही है.

Also Read: हिमाचल चुनाव 2022:BJP पर गरजीं प्रियंका गांधी, 1 लाख पदों पर नियुक्ति, पेंशन स्कीम बहाली समेत किए कई वादे

Next Article

Exit mobile version