गोवा में कांग्रेस ने आठ उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की, पूर्व सीएम दिगंबर कामत मडगांव से चुनाव लड़ेंगे

कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी की गई आठ प्रत्याशियों की सूची के अनुसार, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता दिगंबर कामत मडगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 11:57 AM

पणजी : गोवा में कांग्रेस पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने आठ उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है. पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता दिगंबर कामत मडगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने गोवा के पार्टी के आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इनमें से दो उत्तरी गोवा और छह प्रत्याशी दक्षिण गोवा से हैं.

कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी की गई आठ प्रत्याशियों की सूची के अनुसार, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता दिगंबर कामत मडगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वे इस निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 1994 से लगातार जीत रहे हें. इसके साथ ही, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको तीसरी बार कर्टोरिम से चुनाव लड़ेंगे. सूची में गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के उपाध्यक्ष संकल्प अमोनकर को भी प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि, 2017 के चुनाव में वे भाजपा के प्रत्याशी मिलिंद नाइक से 140 वोटों से हार गए थे.

कांग्रेस द्वारा नामित अन्य उम्मीदवारों में मापुसा से सुधीर कंडोलकर, तलेगांव से पणजी के पूर्व मेयर टोनी रोड्रिग्स और पोंडा से राजेश वर्नेकर को टिकट दिया गया है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन दोबारा थामने वाले पूर्व मंत्री जोआकिम अलेमाओ के बेटे यूरी अलेमाओ दक्षिण गोवा के कनकोलिम और क्यूपेम से अल्टोन डीकोस्टा को टिकट दिया गया है.

Also Read: पंजाब चुनाव के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने टिकटार्थियों से मांगे आवेदन, 20 दिसंबर तक पेश करनी होगी दावेदारी

गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि उनकी पार्टी ने निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावों की तारीखों का ऐलान करने से पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव दो महीने दूर हैं, हमने लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए नामों की घोषणा की है. केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूची की घोषणा की गई है.

Next Article

Exit mobile version