ममता के खिलाफ सोनिया-राहुल करेंगे बंगाल में चुनाव प्रचार, कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारक की List, देखें नाम

Congress releases list of star campaigner in west bengal chunav 2021 : बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह समेत 30 दिग्गज नेताओं के नाम है. पार्टी बंगाल में 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस की इस सूची में जी 23 नेताओं को जगह नहीं मिली है. बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 5:29 PM
an image

बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह समेत 30 दिग्गज नेताओं के नाम है. पार्टी बंगाल में 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस की इस सूची में जी 23 नेताओं को जगह नहीं मिली है. बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू हो रही है.

कांग्रेस की ओर से जारी सूची के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और नवजोत सिंह सिद्दू का नाम शामिल है. सूची में बंगाल से आने वाले 6 नेताओं को शामिल किया गया है. इसके अलावा झारखंड के भी दो नेताओं को स्टार प्रचारक लिस्ट में जगह दी गई है.

ये है लिस्ट – बंगाल चुनाव के लिए जारी कांग्रेस की सूची के अनुसार स्टार प्रचारक लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, अमरिंदर सिंह, भूपेष बघेल, कमलनाथ, अधरी रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सलमान खुर्शिद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, नवजोत सिंह, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान, अभिजीत मुखर्जी, दीपेंद्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्व उरांव, आलमगीर आलम, अजहरूद्दीन, जयवीर शेरगील, पवन खेड़ा, बीपी सिंह का नाम शामिल है.

जी 23 के नेताओं के नाम नहीं- कांग्रेस के इस सूची में जी 23 के नेताओं के नाम नहीं है. गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और राज बब्बर जैसे दिग्गज नेताओं के नाम प्रचारक लिस्ट में नहीं होने की वजह से सियासी अटकलें शुरू हो गई है.

Also Read: EXCLUSIVE: बंगाल में ‘खेला होबे’ या नहीं? TMC नेता देबांशु भट्टाचार्य की जुबानी, बंगाल चुनाव की कहानी

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version