24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस , सपा ,बसपा की सरकारों ने जनता को योजनाओं से दूर रखा , गरीब बीमार बनाया यूपी : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पूर्व की सरकार के कुनीति व कुशासन से गरीब और बीमारू था उत्तर प्रदेश.भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सुनीति और सुशासन से उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी है. आज दुनिया मानती है कि उत्तर प्रदेश गरीब व बीमारू राज्य नहीं है.

गोरखपुर : सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के लाभार्थियों के खाते में सिंगल क्लिक से 51.52 करोड़ रुपए की धनराशि अंतरित की. प्रधानमंत्री आवास योजना के 5100 लाभार्थियों के बैंक खाते में अलग-अलग किस्त की राशि भेजी गई है. 250 लाभार्थियों को 50 हजार की दर से प्रथम किस्त, 2602 लाभार्थियों को 1.5 लाख की दर से दूसरी किस्त तथा 2248 लाभार्थियों को 50 हजार की दर से तीसरी किस्त की धनराशि भेजी गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी.

6 साल में साढ़े 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंच से अपने संबोधन में कहा कि. संसाधनों से अमीर होने के बावजूद उत्तर प्रदेश पूर्व की गैर भाजपा सरकार की कुनीति व कुशासन से गरीब और बीमारू राज्य बना हुआ था.भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सुनीति और सुशासन से उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी है. आज दुनिया मानती है कि उत्तर प्रदेश गरीब व बीमारू राज्य नहीं.बल्कि वह प्रदेश है जहां 6 साल में साढ़े 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहां की लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस ,सपा ,बसपा की सरकारों ने जनता को योजनाओं के लाभ से वंचित रखा. कांग्रेश ने नारा देकर भी गरीबी नहीं हटा पाई. समाजवादी पार्टी के नारे जातिवाद ,परिवारवाद के शिकंजे में भ्रष्टाचार के प्रतीक बन गए. बसपा के हाथी के पेट में पूरा प्रदेश ही समा जा रहा था. इन सब का परिणाम यह रहा कि यूपी पिछ्रता चला गया.यदि जनता गरीब रहेगी तो प्रदेश व देश समृद्ध नहीं हो सकता.

इंसेफलाइटिस बीमारी से मुक्त हुआ पूर्वांचल

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में 15 जुलाई से 15 नवंबर तक इंसेफलाइटिस बीमारी का दशक लोगों में बना रहता था. इंसेफलइटिस बीमारी ने पिछले 40 वर्षों में 50 हजार बच्चों की मौत हो गई थी.लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इंसेफलाइटिस का समूल कर दिया हैं. इंसेफलाइटिस बीमारी पर पूरी तरह से नियंत्रण है. बस उन्मूलन की घोषणा ही बाकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलज के सुदृढ़ीकरण और एम्स की स्थापना हो जाने से अब कोई भी बीमारी सर्दी, गर्मी ,बरसात कभी भी बच्चों का बाल बांका नहीं कर सकती है.

Also Read: UP Agritech Conclave 2023 : खेती में होने जा रहा बड़ा बदलाव, ‘ एक ब्लाक, एक उत्पाद ‘ बनेगा किसानों की पहचान
लाभार्थियों को राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना को प्रधानमंत्री की तरफ से गिफ्ट बताते हुए कहा कि किस्त की रकम से समय पर मकान बनवाइए. यदि कोई पैसा मांगे तो सीधे मुझे सूचना दे. मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने आवास बन जाने पर गृह प्रवेश में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाने और जो खुद खाते हो उन्हें जनप्रतिनिधियों को भी खिलाने की बात कही.

Also Read: 17 महीने में पूरा हुआ इत्र कारोबारी पीयूष जैन के केस का असेसमेंट, जीएसटी विभाग ने ₹496 करोड़ की पेनल्टी लगाई
54 लाख गरीबों को आवास मिले

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीएम आवास योजना शहरी के तहत 54 लाख गरीबों को आवास मिले हैं. गोरखपुर में 43600 आवास स्वीकृत है. इसमें से 35500 आवास पूर्ण हो चुके हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 6 वर्षों में 61184 आवास उपलब्ध कराए गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से मेरी माटी मेरा देश अभियान से जुड़ने की अपील की. और कहा कि हमारा देश व इसकी माटी के प्रति दायित्व होता है कि हम गंदगी ना फैलाएं, अराजकता का प्रतिकार करें, भ्रष्टाचार को पनपने न दें. अराजकता, गुंडागर्दी ,भ्रष्टाचार की सूचना शासन प्रशासन को दें. प्रशासन इसका इलाज कर देगा.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें