‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कार्यक्रम में अलका लांबा बोलीं- बीजेपी बलात्कारियों को बचाने वाली पार्टी है
अलका लांबा ने कहा कि प्रियंका गांधी के द्वारा शुरू किए गए 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे के बाद विपक्षियों के कान खड़े हो गए हैं. अब वह सिर्फ इस जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं कि किस तरह से देश की 40 फ़ीसदी आबादी में शामिल महिलाओं को अपनी तरफ करें.
UP Election 2022: आगरा जिले में कांग्रेस के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कार्यक्रम का आयोजन सूरसदन प्रेक्षागृह में हुआ. इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अलका लांबा ने भाजपा को बलात्कारियों को बचाने वाली सरकार कहा. वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा महिलाओं को जो 40% टिकट दी जा रही है उसकी लिस्ट हासिल करने की कोशिश भी की गई. अलका ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को नीच सोच वाला मुख्यमंत्री बताया.
महिलाओं के हक में सोचने वाली सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी है
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने सम्मेलन में आई महिलाओं को संबोधित किया और बताया कि महिलाओं के हक की कोई भी पार्टी बात नहीं करती है. महिलाओं के हक में सोचने वाली सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी है. महिलाओं के हित में जितनी भी योजनाएं चलाई गईं, वह सिर्फ कांग्रेस द्वारा शुरू की गई हैं.
Also Read: प्रियंका गांधी का आरोप- मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रही है सरकार, अब मंत्रालय करेगा जांच
‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नारे से घबराया विपक्ष
अलका लांबा ने कहा कि प्रियंका गांधी के द्वारा शुरू किए गए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नारे के बाद विपक्षियों के कान खड़े हो गए हैं. अब वह सिर्फ इस जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं कि किस तरह से देश की 40 फ़ीसदी आबादी में शामिल महिलाओं को अपनी तरफ करें. लेकिन कांग्रेस के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के नारे के आगे सभी दूसरी पार्टियां विफल होते हुए नजर आ रही हैं.
Also Read: अमेठी की रमाकांती कौन हैं ? जिनके जरिए प्रियंका गांधी ने समझाया महिला सशक्तिकरण का मतलब
‘बीजेपी वालों से अपनी बेटियों की रक्षा करनी है’
अलका लांबा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार आने से पहले नारा दिया था कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, लेकिन हमें समझ ही नहीं आया कि अपनी बेटियों को किस से बचाना है. वहीं जब इनकी सरकार आई तब पता चला कि इन्हीं लोगों से अपनी बेटियों की रक्षा करनी है.
बीजेपी सरकार में बलात्कार की घटनाएं बढ़ीं
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी की सरकार में महिलाओं के साथ तमाम बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसमें उन्नाव में बेटी के साथ रेप हुआ जिसमें बीजेपी का ही विधायक शामिल था. बीजेपी ने उस विधायक को बचाने के लिए पुरजोर कोशिश की लेकिन कानून के आगे और बेटी के परिवार के साथ कांग्रेस के खड़े होने की वजह से अंत में विधायक को जेल जाना पड़ा. हाथरस में भी एक बेटी के साथ जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया. जब हमारी बहन प्रियंका गांधी ने परिजनों से मिलने की कोशिश की तो उन्हें रोक दिया गया.
गृहमंत्री अमित शाह झूठे व्यक्ति हैं
अलका लांबा ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह झूठे व्यक्ति हैं. वह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में रात के 12 बजे तक महिलाएं गहने पहनकर बेफिक्र होकर घूमती हैं. जबकि उन्हीं की पार्टी के लोगों से महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच बहुत नीची है. वो कहते हैं कि महिलाओं को फैसले लेने का अधिकार नहीं है.
Also Read: UP Election 2022: प्रियंका गांधी का PM मोदी पर तंज- महिलाओं ने अभी अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री झुक गए
‘महिलाएं अब बीजेपी सरकार से त्रस्त हो चुकी हैं’
इस मौके पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि महिलाएं अब बीजेपी सरकार से त्रस्त हो चुकी हैं. जिस तरह से महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है, महंगाई बढ़ रही है, उससे अब महिलाएं जाग चुकी हैं. वह अब उत्तर प्रदेश में नया बदलाव लेकर आएंगी.
‘यूपी में मर्द भी सुरक्षित नहीं हैं’
‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कार्यक्रम में पहुंचीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने बताया कि अब लड़कियां जागरूक हो चुकी हैं. वह जान चुकी हैं कि अब कोई उनके हक नहीं छीन सकेगा. वह समाज में, राजनीति में और देश में अपनी जगह हासिल करके रहेंगी. सुरक्षा की बात की जाए तो यूपी में महिलाओं की बात तो दूर की है यहां के मर्द भी सुरक्षित नहीं है.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा