Loading election data...

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बचाव में लामबंद हुई कांग्रेस, सोशल मीडिया पर चला रही ‘पंजाब चन्नी दे नाल’ कंपेन

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बचाव में कांग्रेस ने सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर 'पंजाब चन्नी दे नाल' यानी पंजाब चन्नी के साथ है अभियान की शुरुआत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 9:29 AM

चंडीगढ़ : रिश्तेदारों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों की वजह से विरोधी दलों के राजनेताओं के निशाने पर आए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बचाव में कांग्रेस पूरी तरह से लामबंद हो गई है. ईडी के छापों को लेकर विरोधी दलों की ओर से किए जा रहे हमलों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. यहां तक कि पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के समर्थन में बयान भी दिया है. लामबंदी के आलम में कांग्रेस ने चन्नी के बचाव में सोशल मीडिया पर ‘पंजाब चन्नी दे नाल’ अभियान की शुरुआत भी कर दी है.

दलित सीएम को बदनाम कर रही मोदी सरकार

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बचाव में कांग्रेस ने सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर ‘पंजाब चन्नी दे नाल’ यानी पंजाब चन्नी के साथ है अभियान की शुरुआत की है. इसमें कहा गया है कि पूरा राज्य चरणजीत सिंह चन्नी के साथ है और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की मोदी सरकार पंजाब के पहले अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

ईडी ने चन्नी के रिश्तेदारों के ठिकानों पर मारा है छापा

बताते चलें कि ईडी ने इसी बुधवार 19 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार के ठिकानों पर छापे मारते हुए दावा किया था कि उसने अवैध रेत खनन मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग रोधी जांच के तहत चन्नी के एक रिश्तेदार से लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है. ईडी की तरफ से यह भी कहा गया कि तलाशी के दौरान 21 लाख रुपये से अधिक के अवैध रेत खनन दस्तावेज और संपत्ति की लेन-देन, मोबाइल फोन, सोने के अलावा 12 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए.

पंजाब कांग्रेस ने शुरू किया अभियान

ईडी की कार्रवाई के जवाब में पंजाब कांग्रेस ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पर ‘पंजाब चन्नी दे नाल’ अभियान की शुरुआत की. सबसे पहले उसने अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के समर्थन में आने वाले कई लोगों के वीडियो क्लिप पोस्ट किए हैं.

Also Read: अरविंद केजरीवाल पर केस ठोकने की तैयारी में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
ईडी की कार्रवाई के बाद विपक्ष के निशाने पर चन्नी

रिश्तेदारों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई के बाद पंजाब में विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ-साथ कांग्रेस को भी निशाने पर ले लिया है. विपक्षी दलों ने ईडी के छापे के दौरान चन्नी के भतीजे के ठिकानों से बरामद धन का हिसाब सार्वजनिक करने की मांग की है. पंजाब भाजपा ने तो इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ कांग्रेस को ‘घोटालेबाज कांग्रेस’ और ‘कांग्रेस चोर’ जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं. छापे के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) भी चन्नी और कांग्रेस पर हमलावर हैं.

Next Article

Exit mobile version