गर्लफ्रेंड के मां का अपहरण करने की रची साजिश, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में 21 मार्च को एक महिला का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन मौका पाकर महिला मौके से फरार हो गई और इस घटना की सूचना थाना एत्माद्दौला पुलिस को दी.
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक महिला को 21 मार्च को अज्ञात बदमाशों ने कार में अपहरण कर लिया और महिला से लूटपाट की. मगर अगर महिला अपराधियों के चंगुल से छूट गई. वहीं इस मामले में गुरुवार रात को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और बाकी दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि महिला के अपहरण की साजिश उसकी लड़की के दोस्त ने रची थी अभी इस मामले में एक बदमाश फरार चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में 21 मार्च को एक महिला का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन मौका पाकर महिला मौके से फरार हो गई और इस घटना की सूचना थाना एत्माद्दौला पुलिस को दी.
पुलिस ने रोकने के दिए निर्देश लेकिन उन्होंने कर दी फायरिंग
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के बाद बदमाशों की तलाश की जाने लगी. डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर के आधार पर सूचना मिली कि अपहरण और फिरौती के मामले में वांछित चल रहे बदमाश थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में मौजूद हैं. ऐसे में घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने के लिए चेकिंग की जाने लगी. मौके पर दिखे बदमाशों को पुलिस ने रोकने के निर्देश दिए लेकिन उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें 1 गोली बदमाश साहिल को लग गई. जिसमें साहिल घायल हो गया और पुलिस द्वारा उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
महिला की बेटी के मित्र ने रची थी इस घटना की पटकथा
इसके साथ ही मयंक और संजीव नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि महिला की बेटी के मित्र संजीव चौधरी ने इस घटना की पटकथा रची थी. उसमें तीन लोगों को हायर किया था जिसमें मयंक और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी इसमें मोनू नाम का युवक फरार है जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं आरोपियों के पास से वैगनआर कार, एक तमंचा, एक कारतूस, तीन मोबाइल और चार हजार रुपए बरामद किए हैं.