Loading election data...

बरेलीः नए कप्तान की सिपाही पर गिरी गाज, लॉ स्टूडेंट को अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में कांस्टेबल गिरफ्तार

बरेली देहात के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी लॉ स्टूडेंट शहर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र इलाके में एक मकान में किराए पर रहती है. स्टूडेंट ने एसएसपी से शिकायत की. उसने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात 2021 बैच के एक सिपाही ने उसे अश्लील वीडियो भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2023 9:13 AM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में नए कप्तान प्रभाकर चौधरी ने कुछ दिन पहले ही जिले का चार्ज संभाला है. उनके आने के बाद से पुलिस में काफी खौफ है. एसएससी प्रभाकर चौधरी क्राइम कंट्रोल के साथ ही महकमे में सख्ती के लिए जाने जाते हैं. उनकी पहचान से बरेली की आवाम वाकिफ होने लगी है. पुलिस लाइन में तैनात सिपाही द्वारा लॉ स्टूडेंट को अश्लील वीडियो, भद्दे कमेंट और पीछा करने के आरोप में सस्पेंड कर गिरफ्तार कराया है. इसके साथ ही एसपी सिटी, इंस्पेक्टर कोतवाली और सीओ फर्स्ट ने जांच शुरू कर दी है.

लॉ स्टूडेंट से सिपाही ने की छेड़छाड़

बरेली देहात के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी लॉ स्टूडेंट शहर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र इलाके में एक मकान में किराए पर रहती है. यह स्टूडेंट महाविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई कर रही है. लॉ स्टूडेंट ने एसएसपी से शिकायत की. उसने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात 2021 बैच के सिपाही ओम श्याम हरि ने किसी तरह से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया. मूल रूप से फिरोजाबाद जनपद निवासी सिपाही बातें करने लगा.

छात्रा को सिपाही ने भेजा अश्लील मैसेज

स्टूडेंट ने सिपाही पर अश्लील मैसेज, वीडियो से लेकर भद्दे कमेंट भेजने का आरोप लगाया. उसने बताया कि पहले दोस्ती जैसे माहौल था. मगर, कुछ ही दिन में सिपाही का नजरिया बदलने लगा. विरोध करने पर धमकाने लगा. लॉ स्टूडेंट ने फोटो और वीडियो भी दिखाएं. इसके बाद एसएसपी ने एसपी सिटी राहुल भाटी को फोन कर मामले की जांच करने को कहा. इसके साथ ही स्टूडेंट को सीओ फर्स्ट स्वेता यादव के पास भेज दिया.

Also Read: बरेली केंद्रीय जेल में चीफ से भिड़ा सिपाही, आरक्षी के किताब लाने पर हुआ विवाद, SSP से शिकायत के बाद जांच शुरू
सीसीटीवी फुटेज की जांच

सीओ फर्स्ट के यहां बयान दर्ज कर साक्ष्य पेश किए. एसपी सिटी की प्रारंभिक जांच में सिपाही दोषी मिला. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई. इस मामले की विवेचना इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम को दी गई है. हालांकि आरोपी सिपाही को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा की शिकायत पर कॉलेज के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी जांच की जाएगी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version