17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटोस्टेट के 2 रुपये मांगने पर सिपाही ने दुकानदार को पीटा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

फोटोस्टेट कराने के बाद जब सिपाही वापस जाने लगा तो सुमित ने उससे 2 रुपये मांगे. पैसे मांगते ही सिपाही विक्रम भड़क गया और सुमित का हाथ मरोड़ने लगा और गाली देने लगा. इस वीडियो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया है.

मैनपुरी. मैनपुरी जिले में सिपाही द्वारा एक दुकानदार को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि ‘मैनपुरी में एक वर्दी वाले की गुंडई देखिए’. हालांकि इस मामले में मैनपुरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार मैनपुरी के थाना औछा क्षेत्र में पीड़ित दुकानदार सुमित के घर की हालत बहुत कमजोर है और वह अपनी जीविका चलाने के लिए साइबर कैफे और फोटोस्टेट की दुकान चलाता है. सुमित ने आरोप लगाया कि सोमवार को थाने पर तैनात सिपाही विक्रम यादव दुकान पर पहुंचा और एक कागज की फोटोस्टेट कराई.

पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद

फोटोस्टेट कराने के बाद जब सिपाही वापस जाने लगा तो सुमित ने उससे 2 रुपये मांगे. पैसे मांगते ही सिपाही विक्रम भड़क गया और सुमित का हाथ मरोड़ने लगा और गाली देने लगा. इसके बाद भी सिपाही का गुस्सा कम ना हुआ तो उसने सुमित के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं सुमित ने बताया कि जब उसने मारपीट का विरोध किया तो सिपाही ने उसे झूठे केस में जेल भेज देने की धमकी भी दी. सिपाही द्वारा सुमित के साथ की गई पूरी मारपीट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Also Read: आगरा: जापानी पर्यटकों के साथ ठगी करने वाले दो चालक गिरफ्तार, टैक्सी किराया के नाम पर ऐंठे थे लाखों रुपये
वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही सस्पेंड

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से मंगलवार दोपहर को इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिस पर लिखा है कि ‘मैनपुरी में एक वर्दी वाले की गुंडई देखिए!. सिपाही जी ने एक जन सेवा केंद्र संचालक को कई तमाचे जड़ दिए. उसका दोष बस इतना ही था कि उस गरीब ने इनसे फोटोस्टेट के पैसे मांग लिए. इन सिपाही जी लोगों कि सारी गर्मी गरीबों पर ही क्यों निकलती है? अपराधियों को देखकर तो इनके पांव कांपने लगते हैं’. हालांकि सिपाही द्वारा दुकानदार के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही विक्रम यादव को लाइन हाजिर कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच की बात भी कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें