बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में तेज तर्रार आईपीएस एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लापरवाह दो सिपाहियों को सस्पेंड किया है. वह दोनों एसएसपी को निरीक्षण में गायब मिले थे. बरेली एसएससी 40 दिन में 77 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं. इसमें 17 के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. जबकि 70 को लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस लाइन में हड़कंप मचा हुआ है.
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 27 अप्रैल को पुलिस लाइन में चेकिंग की थी. इस दौरान आरक्षी 107 ससस्त्र (सिपाही) पुलिस संदीप कुमार अपनी ड्यूटी पर नहीं मिले. हालांकि, उनकी ड्यूटी रजिस्टर पर अंकित नहीं थी. मगर, बिना अनुमति गायब होने, कर्तव्य पालन के प्रति लापरवाही बरतने, अनुशासन हीनता को लेकर एसएसपी ने सिपाही संदीप कुमार को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही आरक्षी 251 सशस्त्र सिपाही विजय कुमार के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है. यह भी ड्यूटी से गायब थे.
Also Read: बरेली में भाजपा के बागी ने ही BJP मेयर को हरा दिया था चुनाव, जानें यहां कब किसकी रही शहर की सरकार
एसएसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में अभियान चलाया. इसमें बुलेट से पटाखा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बुलेट से पटाखा छोड़ने पर 10 हजार का जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस ने 125 बाइक को पकड़ा. इनमें नियम विरुद्ध साइलेंसर लगे थे. जिसके चलते कार्रवाई की गई. दो बुलेट बाइक को सीज किया गया.
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 125 बाइक को पकड़ा. इनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसके चलते 11,10,700 का जुर्माना वसूल किया गया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली