14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अधर में लटका, खेल प्रेमियों में निराशा

इस अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने की योजना है. लेकिन इसका काम विगत एक दशक से चलने के बाद भी इसका काम आज तक पूरा नहीं हो सका है.

झारसुगुड़ा में खेलों के लिये बुनियादी संरचना काे विकसित करने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास चल रहा है. इसके तहत झारसुगुड़ा के मालीमुंडा में एक अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम बनाने का काम चल रहा है. लेकिन 10 साल से इसका काम धीमी गति से चलने से खेल प्रेमियों में निराशा है. इस अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने की योजना है. लेकिन इसका काम विगत एक दशक से चलने के बाद भी इसका काम आज तक पूरा नहीं हो सका है.

पड़ोसी जिला सुंदरगढ़ विधायक कुसुम टेटे के प्रश्न पर विधानसभा में खेल व युवा सेवा विभाग मंत्री तुषारकांति बेहरा ने बताया कि मालीमुंडा स्टेडियम वर्तमान में निर्माणाधीन है. इसका निर्माण कार्य गत 2013 में शुरू हुआ था और इस कार्य में अब तक कुल 15 करोड़ 64 लाख रुपये खर्च किये गये हैं.

उक्त स्टेडियम को एक अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम बनाया जायेगा. इसके लिये ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकरी भी झारसुगुड़ा आकर इस निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करने के साथ ही यहां की बुनियादी संरचना विकसित करने के संबंध में विभिन्न प्रस्ताव दिये थे. इस संबंध में जिला प्रशासन व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री दिवंगत नवकिशोर दास तथा झारसुगुड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं ओसीए के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा हुई है.

ओसीए की ओर से 29 करोड़ खर्च होने का आकलन इस स्टेडियम के विकास के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन अब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिससे यहां के खेल प्रेमियों में निराशा के साथ नाराजगी देखी जा रही है.

Also Read: ओडिशा में पांच अप्रैल को केंद्र के खिलाफ 15 लाख लोग करेंगे संसद का घेराव

स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है, इसका काम जल्द ही खत्म होगा. इसके साथ ही स्टेडियम का लोकार्पण भी शीघ्र होगा.

– सरोज कुमार सामल, जिलापाल, झारसुगुड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें