Loading election data...

Bareilly News: बरेली के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से मिलेगी राहत, नौ सब स्टेशन का निर्माण जल्द

बरेली के 11.19 लाख उपभोक्ताओं को बिजली ट्रिपिंग की समस्या से जल्द निजात मिलने जा रही है. दरअसल, बरेली में नौ नए सब स्टेशन को मंजूरी मिल गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 10:00 AM

Bareilly News: बिजली ओवरलोडिंग के चलते बार-बार फाल्ट होते हैं. बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब इस समस्या से बरेली के 11.19 लाख उपभोक्ताओं को निजात देने की कोशिश शुरू हो गई है. दरअसल, बरेली में नौ नए सब स्टेशन को मंजूरी मिली है. इनमें से अधिकांश की जगह पहले ही चिंहित हो चुकी है.

बरेली में ओवरलोडिंग के कारण बिजली कटौती की काफी समय समस्या है. इसके निदान के लिए बिजली अफसरों ने रिवैम्प योजना के तहत नौ सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था. यह प्रस्ताव मंजूर हो गया है. इससे सुभाषनगर में पराग फैक्ट्री, मिनी बाईपास पर नए बस अड्डे के पास सब स्टेशन बनेगा. यह 33 केवी के होंगे.

इससे किला और सुभाषनगर सब स्टेशन के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. परसाखेड़ा में पुराने सब स्टेशन के पास ही नया सब स्टेशन बनेगा, जिसके चलते परसाखेड़ा, सीबीगंज आदि इलाकों में बार-बार ट्रिपिंग की समस्या खत्म हो जाएगी. स्टेडियम रोड पर स्टेडियम के सामने ही जगह तय हो गई है. सीआई पार्क के बराबर में, पवन विहार में कब्रिस्तान के पास सब स्टेशन बनेगा, जबकि जोगी नवादा में सब स्टेशन बनाने को नगर निगम से जगह मांगी गई है.

Also Read: Bareilly News: एक्शन में बरेली डीएम, दस दिन में सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने के दिए निर्देश

देहात क्षेत्र के खजुरिया में सब स्टेशन बनाने के लिए लगातार कोशिश चल रही है. अधिकारी यहां सर्वे कर चुके हैं. इसके आलावा ट्रांसमिशन भी सिस्टम में सुधार करने की कोशिश में लगा है. मीरगंज और फरीदपुर में पहले ही नए सब स्टेशन बन चुके हैं. इनसे जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version