26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2024 में साहिबगंज में गंगा पुल, फोरलेन सड़क और भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य होगा पूर्ण

झारखंड के साहिबगंज और बिहार के मनिहारी के बीच गंगा नदी पर बन रहे गंगा पुल की आधारशिला छह अप्रैल 2017 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी. एप्रोच पथ समेत इस गंगा नदी के पुल की लंबाई 21.9 किलोमीटर होगी, जिसमें पुल की लंबाई तकरीबन छह किलोमीटर होगी.

साहिबगंज : नयी साल और नयी उम्मीदें, इसी सोच के साथ वर्ष 2023 का समापन और नये वर्ष 2024 का शुभारंभ हो रहा है. नये साल में विकास को लेकर जिलेवासियों को कइ आशाएं हैं. वर्ष 2024 में जिले में कई ऐसी सरकारी योजनाएं पूर्ण होने जा रही है, जो न केवल यहां के लोगों की दशा और दिशा को तय करेगा, बल्कि साहिबगंज के विकास में मिल का पत्थर भी साबित होगा. इसमें साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी पर बनने वाला गंगा पुल, उधवा-मिर्जाचौकी के बीच बन रहा फोरलेन पथ और अमृत स्टेशन के तहत बन रहा साहिबगंज का रेलवे स्टेशन समेत अन्य कइ योजनाएं शामिल है. इन योजनाओं के पूर्ण होने से यहां के लोगों को विकास की एक नयी गति मिलेगी. सुविधाओं का विस्तार होगा. साथ ही आगमन तथा रोजगार के साधन बढ़ेंगे.

जिले की योजनाएं 2024 में होगी पूर्ण, विकास को मिलेगा गति

मनिहारी गंगा पुल :

झारखंड के साहिबगंज और बिहार के मनिहारी के बीच गंगा नदी पर बन रहे गंगा पुल की आधारशिला छह अप्रैल 2017 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी. एप्रोच पथ समेत इस गंगा नदी के पुल की लंबाई 21.9 किलोमीटर होगी, जिसमें पुल की लंबाई तकरीबन छह किलोमीटर होगी. पुल के निर्माण पर 1900 करोड़ तथा अप्रोच पथ के निर्माण पर 500 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. पुल का निर्माण कार्य अक्तूबर 2024 में पूरा किया जाना है. पुल में कुछ 40 पीलर बनाये जाने हैं. इसमें से 44 पीलर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. यह पुल पूर्वोत्तर भारत का कॉरिडोर साबित होगा. पुल का निर्माण होने से झारखंड का सीधा संबंध पूर्वोत्तर भारत के बिहार, बंगाल, असम समेत नेपाल और भूटान जैसे देशों से भी हो जायेगा. इससे यहां के लोगों खासकर पत्थर व्यवसाय को एक नयी गति मिलेगी.

मिर्जाचौकी फोरलेन पथ :

झारखंड के मिर्जाचौकी से पश्चिम बंगाल के फरक्का के बीच बनने वाले एनएच- 80 फोरलेन पथ की ऑनलाइन आधारशिला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई 2022 को रखी थी. 1303 करोड़ की लागत से तकरीबन 109.9 किलोमीटर फोरलेन पथ का निर्माण कार्य अपनी गति पर है. पहले चरण में 767 करोड़ रुपये की लागत से जिले के तालझारी के बांस कोला से उधवा के केलाबाड़ी तक 43 किलोमीटर पथ का निर्माण किया जा रहा है. इस मार्च 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि दूसरे चरण में बांसकोला से मिर्जाचौक तक और उधवा के केलाबाड़ी से फरक्का तक पथ का निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा. इस पथ के निर्माण कार्य पूर्ण होने से पश्चिम बंगाल और बिहार से कनेक्टिविटी बढ़ेगी, इलाके के लोगों का रोजगार के साधन बढ़ेंगे. आवागमन सुगम होगा.

बन रहा है भव्य और खूबसूरत रेलवे स्टेशन

साहिबगंज का रेलवे स्टेशन नये साल में भव्य और खूबसूरत होगा. युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है. 26.80 करोड़ की लागत से बनने वाले इस साहिबगंज रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन आधारशिला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी. मार्च 2024 तक स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. भव्य और सौंदर्यीकृत रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण होने से यात्री सुविधाओं में इजाफा होगा. यात्रियों का बेहतर प्रतीक्षालय की सुविधा मिलेगी. आकर्षक टिकट आरक्षण काउंटर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, खुला परिसर के साथ जल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में ही एटीएम और सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेगी.

Also Read: साहिबगंज : निवर्तमान एसपी नौशाद आलम के विदाई समारोह का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें