Dhanbad News: राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को मानदेय नहीं मिल पाने से उनलोगों की दुर्गा पूजा फीकी रहेगी. कुछ विभागों में संविदा कर्मियों को आधे-अधूरे ढंग से भुगतान हुआ है. वहीं झारखंड खनिज विकास प्राधिकार (जमाडा) के कर्मियों का वेतन भुगतान भी 44 माह से बकाया चल रहा है. एक-एक माह का नियमित वेतन भुगतान हो रहा है.
इस बार दुर्गा पूजा में सबको उम्मीद थी कि बकाया राशि में से कुछ का भुगतान होगा. लेकिन, सिर्फ एक माह का नियमित वेतन ही मिला. जमाडा के रिटायर्ड कर्मियों को भी बकाया पावना में से सिर्फ 50 हजार रुपये का भुगतान हुआ है. वह भी रोटेशन के आधार पर ही.
Also Read: Durga Puja 2022: राजधानी रांची में मां भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें
धनबाद में होमगार्ड के 150 जवान जो विभिन्न स्थानों पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी में हैं, का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. वहीं दफ्तर में तैनात जवानों व अन्य कर्मियों को वेतन भुगतान हो चुका है. अधिकारियों के अनुसार फील्ड में तैनात जवानों की हाजिरी विलंब से आने के चलते डेढ़ सौ जवानों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया.
Also Read: पलामू हरिहरगंज में नाली से युवक की लाश बरामद, हत्या की आशंका
आंगनबाड़ी सेविकाओं को नौ माह का मानदेय बकाया था. अभी कुछ दिन पहले छह माह के मानदेय का भुगतान हुआ है. तीन माह का अब भी बकाया है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार तकनीकी कारणों से सहायिकाओं का मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है.
कोविड 19 टीकाकरण में लगे कर्मियों को पांच माह से मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है. उन्हें उम्मीद थी कि दुर्गा पूजा में मानदेय मिलेगा. लेकिन, विभाग ने फंड की कमी बता भुगतान नहीं किया. पारा स्वास्थ्य कर्मियों को भी पांच माह के बकाया राशि में से दो माह का ही मानदेय मिला है.