बरेली में रेल संपत्ति चोरी के आरोप में रेलवे ठेकेदार और वाहन चालक गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

रेल प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की रेलवे सिटी स्टेशन पोस्ट के इंस्पेक्टर नरेश सिंह मीणा और सीआइबी की टीम ने गुरूवार को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के किच्छा की पंत कॉलोनी निवासी रेलवे ठेकेदार हरीश कुमार सक्सेना को परित्यक्त रेलवे आवासों से निकली निकली रेल संपत्ति एवं चोरी के पेड़ के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2022 10:26 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में इज्जतनगर रेल मंडल की रेलवे कॉलोनी-स्टेशन से रेल संपत्ति चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने रेलवे के ठेकेदार और एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है.

Also Read: बरेली में दो सिपाहियों के बीच जमकर मारपीट, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर, यह थी वजह….
ड्राइवर वसीम को भी हिरासत में लिया गया

रेल प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की रेलवे सिटी स्टेशन पोस्ट के इंस्पेक्टर नरेश सिंह मीणा और सीआइबी की टीम ने गुरूवार को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के किच्छा की पंत कॉलोनी निवासी रेलवे ठेकेदार हरीश कुमार सक्सेना को परित्यक्त रेलवे आवासों से निकली निकली रेल संपत्ति एवं चोरी के पेड़ के साथ गिरफ्तार किया है. यह काफी समय से परित्यक्त रेलवे आवासों से निकली रेलवे संपत्ति चोरी कर रहे थे. इनके साथ बहेड़ी थाना क्षेत्र का ड्राइवर वसीम को भी हिरासत में लिया गया है.

Also Read: UP News: तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली निदा खान को मिली धमकी, पति पर लगाया आरोप, बरेली में दर्ज हुई FIR
मौके का फायदा उठा कर चोरी करते थे

इंस्पेक्टर सिटी स्टेशन पोस्ट ने बताया कि यह काफी समय से आवासों को नीलामी के माध्यम से लेकर आवासों में लगी रियल सामग्री निस्तारण पूर्व लाउड लगाकर सेक्शन इंजीनियरिंग स्टाफ वेलफेयर और आरपीएफ द्वारा प्रदान की गई कार्रवाई से पहले ही लालच में आकर रेलवे कॉलोनी में लगा वृक्ष और परित्यक्त आवासों के डिस्मेंटल से निकली रेल सामग्री को मौके का फायदा उठा कर चोरी कर लेते थे. इनके पास से बरामद रेल संपत्ति की कीमत 38000 रुपये आंकी गई है. कार्रवाई करने वाली टीम में चंद्रवीर सिंह, हरजेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र कांडपाल, रामनिवास, सत्येंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Also Read: बरेली शहर, शाहजहांपुर सदर और बीसलपुर सीट पर कभी नहीं दौड़ पाई साइकिल, इन सीट पर बसपा को कभी नहीं मिली जीत

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version