धनबाद जोनल रेलवे प्रशासन ने ट्रेन लाइटिंग एवं वातानुकूलन विभाग को विद्युत सामान्य विभाग के अंतर्गत करने के आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया. धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन इसके लिए प्रयासरत था. इस संबंध में आदेश जारी होने पर यूनियन ने हर्ष जताया है. वहीं इसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी मो. ज्याऊद्दीन ने उक्त आदेश के जारी होने पर संबंधित विभाग के कर्मचारियों को बधाई दी. बताया कि रेलकर्मियों की परेशानियों को देख एआइआरएफ ने रेलवे बोर्ड से ट्रेन लाइटिंग एवं वातानुकूलन विभाग को वापस विद्युत सामान्य विभाग के तहत करने का आग्रह किया था. इस पर रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2019 में इस विभाग को वापस पहले के विभाग के नियंत्रण में करने के निर्देश जारी किये थे. लेकिन जोनल स्तर पर उच्च पदाधिकारियों के उपेक्षा के कारण अब तक इसका अनुपालन नहीं हुआ था. इधर इसीआरकेयू धनबाद क्षेत्र के नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एनके खवास, बीके दुबे, जेके साव, चंदन शुक्ला, पीके सिन्हा, बीबी सिंह, इंद्र मोहन सिंह, बीके साव, परमेश्वर कुमार और रुपेश कुमार ने इस उपलब्धि यूनियन के शीर्ष नेतृत्व व रेलकर्मियों के संघर्ष का सफल बताया है.
ज्ञात हो कि पूर्व में ट्रेन लाइटिंग एवं वातानुकूलन विभाग विद्युत सामान्य विभाग का ही अंग था. बाद में रेलवे बोर्ड ने इस विभाग को विद्युत सामान्य से हटाकर मैकेनिकल शाखा के सवारी एवं मालडिब्बा ( कैरेज एवं वैगन) के नियंत्रण में करना निर्देश दिया था. विभाग बदल देने से ट्रेन लाइटिंग एवं वातानुकूलन विभाग के कर्मचारियों को जहां दैनिक कार्यों को करने में परेशानी हो रही थी, वहीं मैकेनिकल के सुपरवाइजर्स के लिए इन कर्मियों को अनुदेशित करने में दिक्कत हो रही थी.