अलीगढ़: बकरी चराने को लेकर बच्चों में हुआ विवाद, मौसेरे भाइयों ने की पीट-पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार
अलीगढ़ में बकरी चराने को लेकर बच्चों में हुए विवाद के बाद मामला बढ़ गया. जिसमें एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना थाना चंदौस के अमृतपुर इलाके की है. पुलिस ने इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Aligarh : यूपी के अलीगढ़ में बकरी चराने को लेकर बच्चों में हुए विवाद के बाद मामला बढ़ गया. जिसमें एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना थाना चंदौस के अमृतपुर इलाके की है. पुलिस ने इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, राजू और कुंवर पाल आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों के बीच 3 दिन पहले बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें राजू पक्ष ने कुंवर पाल पक्ष के बच्चों को पीट दिया था.
इस घटना को लेकर थाने में पीड़ित पक्ष गया था. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. वही एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसमें मारपीट के दौरान 35 वर्षीय कुंवर पाल को लाठी-डंडे और फरसे से पीटा गया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के पत्नी और बच्चो को भी पीटा
घटना में पति को बचाने पहुंची पत्नी सोनू व पुत्री खुशबू भी घायल हो गईं. सोनू किसी तरह अपनी जान बचा कर भागी. पत्नी सोनू देवी ने बताया कि सुरेश, सोनू, राजू, मीरा, तनु और मंजू ने एक राय को होकर पति को लाठी-डंडों से पीटा. सोनू देवी ने बताया कि दो दिन पहले हमारे बच्चे से मारपीट की घटना हुई थी. इसके बाद फिर घर आने पर विवाद हुआ.
मेरे पति कुंवर पाल को पीट-पीटकर मार डाला. सोनू देवी ने बताया कि बच्चों के विवाद के पीछे पूरा मामला हुआ है. वहीं इस मामले में पुलिस ने राजू पक्ष के छंगा नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के संबंध में कुंवर पाल के भतीजे प्रदीप ने थाना चंदौस में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें आरोपी नीरा, तनु, राजू और छंगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि अमृतपुर गांव में एक ही बिरादरी के दो परिवारों के बीच बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें राजू परिवार के चार अन्य लोगों ने अपने ही चचेरे भाई कुंवरपाल को लाठी-डंडों से पीटाई कर दी. जिसके कारण उसको गंभीर चोट आई. वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान कुंवर पाल की मौत हो गई. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट द्वारा तथ्यों का संग्रह किया गया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें एक व्यक्ति छंगा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है. गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़