UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली में सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा के नाम पर एकत्र की गई रकम को लेकर सपा में बखेड़ा मच गया है. संगठन के लोगों ने एक-दूसरे का विरोध कर दिया. पार्टी के लोगों ने कारोबारियों से भी चंदे की मांग की. यहां से आया चंदा रखने को लेकर भी भी बवाल मचा है. यह शिकायत बुधवार सुबह पार्टी हाईकमान तक पहुंची. इसके बाद सपा प्रमुख ने बरेली की 10 फरवरी को होने वाली जनसभा रद्द कर दी है.
बरेली में 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसके चलते 12 फरवरी की शाम 6:00 बजे तक चुनाव प्रचार हो सकेगा. मगर, इससे पहले 10 फरवरी को बरेली के मेथाडिस्ट इंटर कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के नाम पर सपा संगठन और बसपा से आए कुछ लोगों ने सभी नौ पार्टी प्रत्याशी से चार-चार लाख रुपये की राशि की मांग की है. इसमें से अधिकांश प्रत्याशी राशि जमा कर चुके हैं. इसके साथ ही मंगलवार रात से बुधवार तक कारोबारियों से भी लाखों रुपये का चंदा लिया गया है.
Also Read: UP Chunav 2022: बरेली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का रोड शो 12 फरवरी को, तैयारियों में जुटे नेता
सपा प्रत्यशियों ने राशि जमा कर दी है. इसके साथ ही कारोबारियों से भी लाखों रुपये आ चुके हैं. मगर, यह रकम जिला कोषाध्यक्ष के पास जमा नहीं की गई है, जबकि पार्टी में आने वाली सभी राशि का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष के पास होता है. जिला महासचिव को भी आने वाली राशि की जानकारी नहीं दी गई. इसको लेकर संगठन के कुछ लोगों ने नाराजगी जताई. उन्होंने सपा में बसपा की तरह चंदा वसूली की परंपरा का विरोध कर हाईकमान से शिकायत की.
Also Read: UP Chunav 2022: बरेली में कांग्रेस ‘वेंटीलेटर’ पर, 1991 के बाद एक भी विधानसभा सीट पर नहीं मिली जीत
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 10 फरवरी का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. मगर, अब उनका नया कार्यक्रम आने की उम्मीद है. वह 12 फरवरी को बरेली आ सकते हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली