17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saree Controversy: भाजपा महिला मोर्चा प्रमुख अग्निमित्रा पॉल की डिजाइनर साड़ी पर विवाद

फैशन डिजाइनर और भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई की महिला मोर्चा की प्रमुख अग्निमित्रा पॉल की डिजाइन की हुई साड़ी पर विवाद हो गया है. अग्निमित्रा पॉल ने कमल के चिह्न वाली साड़ी तैयार की और पार्टी के कार्यकर्ताओं से इसे खरीदने को कहा. उनका यह सुझाव पार्टी के भीतर ही कई नेताओं को पंसद नहीं आया.

कोलकाता : फैशन डिजाइनर और भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई की महिला मोर्चा की प्रमुख अग्निमित्रा पॉल की डिजाइन की हुई साड़ी पर विवाद हो गया है. अग्निमित्रा पॉल ने कमल के चिह्न वाली साड़ी तैयार की और पार्टी के कार्यकर्ताओं से इसे खरीदने को कहा. उनका यह सुझाव पार्टी के भीतर ही कई नेताओं को पंसद नहीं आया.

वाट्सऐप पर महिला मोर्चा के विभिन्न ग्रुप पर एक ऑडियो संदेश में अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि उन्होंने कमल चिह्न के साथ दो साड़ियां डिजाइन की है. एक साड़ी की कीमत 280 रुपये है. इच्छुक कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से इसे खरीद सकते हैं. उन्होंने संदेश में कहा, ‘महिला कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रम के दौरान ये साड़ियां पहननी चाहिए.’

हालांकि, पार्टी के भीतर बहुतों को उनकी सलाह पसंद नहीं आयी. प्रदेश भाजपा के एक नेता ने पहचान जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘किसी व्यक्ति को भाजपा प्रकोष्ठ का प्रमुख नियुक्त किया जाता है, तो उन्हें कार्यकर्ताओं से कुछ भी कहते समय सावधानी बरतनी चाहिए. इस तरह के पद पर रहने के दौरान कुछ कहने से उसका अलग मतलब निकाला जाता है.’

Also Read: पश्चिम बंगाल की सक्रिय राजनीति में लौटना चाहते हैं मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय

महिला मोर्चा की एक पूर्व नेता ने सुश्री पॉल के अनुरोध को ‘अस्वीकार्य’ बताया. उन्होंने कहा, ‘हम लंबे समय से भाजपा से जुड़े हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा कि कमल चिह्न वाली साड़ी पहनने की जरूरत है. यह राजनीति है. कोई फैशन शो नहीं. यहां अलग कायदे होते हैं.’

अग्निमित्रा पॉल ने इन बयानों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष से पहले ही इसकी अनुमति ले ली थी. सुश्री पॉल ने कहा कि उन्होंने कमल चिह्न वाली कुछ साड़ियां तैयार की थी. पसंद आने पर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा था कि बड़े स्तर पर इसे तैयार करना चाहिए. एक एनजीओ इसे तैयार कर रहा है.

Also Read: राम मंदिर भूमिपूजन के दिन बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, जे पी नड्डा ने मांगी रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ‘मैंने नि:शुल्क इसे तैयार किया और साड़ी की बिक्री से मिलने वाला धन एनजीओ को जायेगा.’ अग्निमित्रा पॉल मार्च, 2019 में भाजपा में शामिल हुईं और जून, 2020 में वह प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनायी गयीं. उन्होंने कहा कि फैशन डिजाइनर के तौर पर 23 साल काम करने के बाद उन्हें अपना उत्पाद बेचने के लिए किसी ‘सस्ते हथकंडे’ की जरूरत नहीं है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें