सीएसजेएमयू के दीक्षांत समारोह में छात्रों ने दिखाई फोटोग्राफी में हुनर, सिंगिंग और डांसिंग में शानदार प्रदर्शन
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह के पहले हो रहे दीक्षोत्सव में स्टूडेंट्स ने सिंगिंग और डांसिंग में अपना हुनर दिखाया है. साथ ही निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है.
कानपुर . सीएसजेएमयू के 37वें दीक्षान्त समारोह के अंतर्गत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया. विभागाध्यक्ष डॉ योगेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता में बीएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सानिया हक को प्रथम, एमएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र निशांत पटेल को द्वितीय और बीएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा स्नेहा तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. बायोटेक के छात्र किशन चतुर्वेदी, बीएजेएमसी के ऋतेष मिश्रा व श्वेता कुमारी को चौथा, पांचवां और छठा स्थान हासिल हुआ. इन सभी को दीक्षांत समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा.
हॉबी क्लब के स्टूडेंट्स ने सिंगिंग और डांसिंग में दिखाया हुनर
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह के पहले हो रहे दीक्षोत्सव में स्टूडेंट्स ने सिंगिंग और डांसिंग में अपना हुनर दिखाया है. साथ ही निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विवि के ओल्ड आईबीएम ऑडिटोरियम में लोकनृत्य व देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की जज डीजी जीपी कॉलेज कि प्रोफेसर डॉ मोहिनी शुक्ला रहीं. प्रतियोगिता में विभिन्न डिपार्टमेंट के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडल द्वारा लोकनृत्य के श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें शांभवी मिश्रा, रसिका वर्मा, काव्या दुबे, ऐश्वर्या शर्मा,अभिषेक विश्वकर्मा, सात्विक दीक्षित शामिल हैं.
Also Read: अलीगढ़ में प्रेम-प्रसंग को लेकर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस, आरोपी फरार
निंबध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ ली हिस्सेदारी
विवि के दीक्षोत्सव कार्यक्रम में निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. दीनदयाल शोध केंद्र में हुए इस कार्यक्रम में कुल 40 प्रतिभागियों ने आधुनिक समय में शिक्षा प्रणाली विषय पर निबंध लिखा. कार्यक्रम की कुल अवधि दो घंटे की रही. कार्यक्रम के दौरान हॉबी क्लब की को-ऑर्डिनेटर डॉ ममता तिवारी, लिटरेरी क्लब की सेक्रेटरी प्रगति तिवारी, ज्वाइंट सेक्रेट्री चंद्रशेखर गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री विवेक राज श्रीवास्तव, अनुष्का त्रिवेदी एवं श्रुति सिंह भी मौजूद रहें.
रिपोर्ट:आयुष तिवारी