21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर विश्वविद्यालय में 28 जून को होगा दीक्षांत समारोह, तैयारियां शुरू

गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने 41वें दीक्षा समारोह की तिथि तय कर ली है. दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 जून को होना निश्चित हुआ है. विश्वविद्यालय ने उन टापरों की अनंतिम सूची भी जारी कर दी है. जिनकों इस समारोह में स्वर्ण पदक दिया जाना है.

गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने 41वें दीक्षा समारोह की तिथि तय कर ली है. दीक्षा समारोह का आयोजन 28 जून को होना निश्चित हुआ है. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने राजभवन की अनुमति से दीक्षांत समारोह की तिथि तय कर ली है. वहीं विश्वविद्यालय ने उन टापरों की अनंतिम सूची भी जारी कर दी है. जिनकों इस समारोह में स्वर्ण पदक दिया जाना है. अंतिम सूची जारी करने से पहले विश्वविद्यालय ने आपत्ति भी मांगी है. आपत्ति के लिए 24 जून का समय दिया गया है. आपत्ति विश्वविद्यालय की प्रशासनिक भवन की अभिलेखा विभाग में दर्ज करानी होगी.

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने भिन्न संकाय के कुल 46 टॉपरों के नाम जारी किया है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी टॉपरों की सूची में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है. 37 टॉपर छात्राएं हैं. विज्ञान संकाय के स्नातक वर्ग और कला संकाय की स्नातकोत्तर विषयों की तो सभी टॉपर छात्राएं हैं.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची में बीए की टॉपर पिंकी पांडेय हैं. बीएससी की टॉपर सुचिता विश्वकर्मा है. बीकॉम की टॉपर ओमेंद्र कुमार गुप्ता है. बीएड के टॉपर सत्य प्रकाश नारायण यादव है. विश्वविद्यालय में पहले ही दर्जनभर समितियों का गठन कर दिया था. समारोह की तिथि निर्धारित होने के बाद उन समितियों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय कर दिया गया है. समारोह के सफल आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर राजेश सिंह समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक की. उनकी जिम्मेदारी तय कर तत्काल सक्रिय होने का निर्देश दिया.

Also Read: गोरखपुर वाराणसी सिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, कुछ का मार्ग बदला, यात्रीगण जानें क्या है वजह

फिलहाल अभी दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि को लेकर विश्वविद्यालय में नाम स्पष्ट नहीं किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक मुख्य अतिथि का नाम एक-दो दिन में घोषित कर दिया जाएगा. कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी निश्चित है.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें