19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार के प्रोफेसर को छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने भुवनेश्वर से किया गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि यहां रहने के दौरान कई बार आरोपी प्रोफेसर उन्हें पत्र देकर अश्लील प्रस्ताव दे चुके हैं. जब वह घर से बाहर निकलती है तो उनका पीछा करते हैं. एक बार तो घर से निकलने के बाद उक्त प्रोफेसर ने उन्हें जकड़ लिया.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : जादवपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं सह रजिस्ट्रार को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में शामिल कूचबिहार के प्रोफेसर राणा राय को छेड़खानी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित एक होटल से रविवार देर रात को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें कोलकाता लाया जा रहा है.कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि टाला थाने में एक महिला ने आरोपी प्रोफेसर ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उक्त प्रोफेसर बेलगछिया में स्थित एलआइजी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रहते हैं.

पीड़ित महिला ने टाला थाने में दर्ज करायी थी इसकी शिकायत

पीड़िता ने बताया कि यहां रहने के दौरान कई बार आरोपी प्रोफेसर उन्हें पत्र देकर अश्लील प्रस्ताव दे चुके हैं. जब वह घर से बाहर निकलती है तो उनका पीछा करते हैं. एक बार तो घर से निकलने के बाद उक्त प्रोफेसर ने उन्हें जकड़ लिया. पहले भी कई बार उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश वह कर चुके हैं. टाला थाने में दर्ज पीड़िता की इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर की तलाश शुरू की तो पता चला कि मौजूदा समय में वह भुवनेश्वर में एक होटल में हैं. इसके बाद लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड की एक टीम ने टाला थाने की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: जेयू : छात्र की मौत के 25 दिन बाद यूजीसी की टीम पहुंची जादवपुर यूनिवर्सिटी, जेयू परिसर का दौरा
जेयू के रजिस्ट्रार एवं सह रजिस्ट्रार को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में भी हैं आरोपी

पुलिस का कहना है कि इस प्रोफेसर पर ठगी का आरोप भी लग चुका है. इसके अलावा वर्ष 2019 में भी इस प्रोफेसर के खिलाफ छेड़खानी का एक अन्य आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें इसी वर्ष फरवरी महीने में भी गिरफ्तार किया गया था. उस मामले की चार्जशीट भी पुलिस अदालत में जमा कर चुकी है. हाल ही में जेयू में रजिस्ट्रार एवं सह रजिस्ट्रार को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में भी यह प्रोफेसर आरोपी हैं. अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है. आवश्यकता पड़ी तो इन मामलों में भी राणा राय को गिरफ्तार किया जायेगा.

Also Read: जादवपुर यूनिवर्सिटी में सीसीटीवी लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने 38 लाख की दी मंजूरी, जल्द शुरु होगा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें