13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलकुची में Repolling के दिन भी बवाल, TMC कैंडिडेट ने चुनाव आयोग पर किया अटैक

Sitalkuchi Election 2021 Latest News: बूथ के बाहर तनाव उस वक्त बढ़ गया, जब पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर के भीतर बीजेपी के कैंडिडेट गाड़ी लेकर पहुंचे, उनकी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा था, जिसके बाद टीएमसी नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. टीएमसी कैंडिडेट ने इस दौरान आरोप लगाया कि प्रशासन और सेंट्रल फोर्स बीजेपी के लिए काम कर रही है.

कूचबिहार के शीतलकुची के बूथ नंबर 126 पर पुनर्मतदान के दिन भी बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी कैंडिडेट के गाड़ी पर लगे झंडे को लेकर बूथ के बाहर तनाव बढ़ गया. इस दौरान टीएमसी कैंडिडेट ने पुलिस ऑब्जर्वर को अपशब्द भी कहे. बता दें कि शीतलकुची में चौथे चरण के मतदान के दौरान बूथ नंबर 126 पर सीआईएसएफ की फायरिंग के कारण मतदान रद्द कर दिया गया था.

बांग्ला चैनल की रिपोर्ट के अनुसार बूथ के बाहर तनाव उस वक्त बढ़ गया, जब पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर के भीतर बीजेपी के कैंडिडेट गाड़ी लेकर पहुंचे, उनकी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा था, जिसके बाद टीएमसी नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. टीएमसी कैंडिडेट ने इस दौरान आरोप लगाया कि प्रशासन और सेंट्रल फोर्स बीजेपी के लिए काम कर रही है.

टीएमसी कैंडिडेट प्राथ प्रीतम राय ने कहा कि यह बूथ अति संवेदनशील है. आयोग ने यहां अतिरिक्त फोर्स लगाया है, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी के नेता पार्टी के झंडे से लैश गाड़ी को लेकर बूथ के पास पहुंच जा रहा है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है. पार्थ ने इस दौरान बूथ के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारी को अपशब्द भी कहा.

बीजेपी ने आरोप किया खारिज- इधर, बीजेपी कैंडिडेट बीरेन बर्मन ने कहा टीएमसी के आरोप को खारिज कर दिया है. बर्मन ने कहा कि वे गाड़ी को 100 मीटर के बाहर लगाकर बूथ पर जा रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी हार को देखकर बौखला गई है और बेबुनियाद आरोप लगा रही है.

बताते चलें कि सुरक्षा बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत और हिंसा की वजह से कूचबिहार जिले के शीतलकुची विधानसभा सीट के एक बूथ पर आज पुनर्मतदान हो रहा है. बंगाल में 257 सीटों पर मतदान हो चुका है, लेकिन मात्र एक बूथ पर पुनर्मतदान की नौबत आई. शीतलकुची सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के बीच है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: ‘अपने जीवन में इससे ज्यादा शांतिपूर्ण मतदान नहीं देखा’, वोट डालने के बाद बोले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें