Coolie No. 1 Review: वरुण धवन और सारा अली खान की एक्टिंग को पसंद कर रहे दर्शक? जानिए क्रिटिक्स रेटिंग और पब्लिक रिएक्शन

Coolie No 1 Review : वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Kha) की मूवी 'कुली नंबर 1' (Coolie No 1) अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो गई है. वरुण की कुली नंबर 1 साल 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर कुली नंबर 1 का रीमेक है. कुली नंबर 1 को डेविड धवन (David Dhawan ) ने निर्देशित किया है. ये नई फिल्म पुरानी फिल्म के ट्रैक पर ही चलती है. वहीं, फिल्म को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी राय बता रहे है. कुछ लोग वरुण की एक्टिंग की सराहना करे रहे है तो कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो गोविंदा के सामने वरुण की इस फिल्म की खूब आलोचना कर रहे हैं. फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 5:06 PM

मुख्य बातें

Coolie No 1 Review : वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Kha) की मूवी ‘कुली नंबर 1’ (Coolie No 1) अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो गई है. वरुण की कुली नंबर 1 साल 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर कुली नंबर 1 का रीमेक है. कुली नंबर 1 को डेविड धवन (David Dhawan ) ने निर्देशित किया है. ये नई फिल्म पुरानी फिल्म के ट्रैक पर ही चलती है. वहीं, फिल्म को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी राय बता रहे है. कुछ लोग वरुण की एक्टिंग की सराहना करे रहे है तो कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो गोविंदा के सामने वरुण की इस फिल्म की खूब आलोचना कर रहे हैं. फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

डेविड धवन की 45वीं फिल्म है कुली नंबर 1

इस फिल्म के साथ ही दोनों स्टार्स अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं। इस फिल्म को डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है. डेविड के डायरेक्शन में बनने वाली यह 45वीं फिल्म है. कुली नंबर 1 साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 की रिमेक फिल्म है, जिसे डेविड धवन ने ही निर्देशित किया था.

कुली नंबर 1 पर प्‍यार बरसा रहे फैंस

वायरल हो रहा है ये मीम

सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल

फिल्म में सारा अली खान सिर्फ शो पीस

इस मूवी में सारा अली खान को देखने के लिए प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार रहा है. लेकिन उनका रोल गानों तक सीमित दिखता है. राजपाल यादव बेटी के मामा के रोल में हैं, जो अपने अंदाज में हंसाने की पूरी कोशिश करते हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

1995 की फिल्म का रीमेक है कुली नंबर 1

वरुण धवन की कुली नंबर 1 साल 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर कुली नंबर 1 की रीमेक है. जहां 1995 की फिल्म में कादर खान, सदाशिव अमरापुरकर, शक्ति कपूर, हरिश, कंचन, महेश आनंद, कुलभूषण खरबंदा ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, रीमेक में कादर खान वाली भूमिका में परेश रावल, सदाशिव अमरापुरकर की भूमिका में जावेद जाफरी, शक्ति कपूर वाली भूमिका में राजपाल यादव, हरिश की भूमिका में साहिल वैद्य और कंचन की भूमिका में शिखा तलसानिया नजर आ रही हैं. इसके अलावा पुरानी फिल्म में कॉमेडियन टिंकू तलसानिया ने एक इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी, तो इस बार इंस्पेक्टर की भूमिका में जॉनी लीवर नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version