Copyright breach case filed against Kangana Ranaut : कंगना रनौत और विवाद कोई नई बात नहीं है. उनका नाम आए दिन किसी ना किसी विवाद में आता रहता है. अब खबर है कि मुम्बई कोर्ट ने मुम्बई पुलिस को कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा है. जिसके बाद खार पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली,अक्षय रनौत,निर्माता कमल कुमार जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.उनपर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज होने वाला है. जल्द ही इनको पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
दरअसल कुछ समय पहले कंगना ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा की घोषणा की थी. रानी लक्ष्मीबाई की कहानी को परदे पर जीवंत करने के बाद कंगना कश्मीर के लोहार की रानी दिद्दा की कहानी को परदे पर जीने जा रही हैं. दिद्दा अपनी बहादुरी और समझदारी के लिए जानी जाती हैं.
Khar police registered a case against actor Kangana Ranaut, her sister Rangoli Chandel, Akshat Ranaut & one Kamal Kumar Jain under sections 406,406,415,418,34,120 (b) and 51,63,63A Copyright Act in connection with a film 'Didda: The Warrior Queen of Kashmir': Mumbai Police
— ANI (@ANI) March 12, 2021
इस फ़िल्म की घोषणा के साथ ही लेखक आशीष कौल ने कंगना पर उनकी कहानी का चोरी का इल्जाम लगाया था. आशीष ने कहा कि रानी दिद्दा का दो ही किताबों में जिक्र है. एक मेरी किताब जो पूरी तरह से उनकी जर्नी पर आधारित है और एक संस्कृत की किताब ,जो 12 वीं सदी में लिखी गयी थी .राजतारंगिनी जिसमें सिर्फ दो पेज में उनके बारे में लिखा है.
Also Read: Roohi Box Office Collection Day 2: ‘रूही’ का जादू हुआ फीका, जानिए दूसरे दिन फिल्म ने कितनी की कमाई
रानी दिद्दा की कहानी का कॉपीराइट मेरे पास है. ऐसे में कोई दूसरा उसपर मेरी सहमति के बिना कैसे फ़िल्म बना सकता है. मुझे पूरा यकीन है कि कंगना रनौत ने मेरी किताब से ही अपनी फिल्म के लिए पूरी जानकारी ली है वो भी बिना मेरी सहमति के. आशीष ने ये जिक्र किया कि इस किताब को लिखने में उन्हें छह साल का वक़्त लगा था.आशीष ने ये भी बताया था कि अपनी किताब के हिंदी वर्जन के शुभकामना संदेश लिखने के लिए उन्होंने कंगना और रंगोली से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया था.
गौरतलब है कि कंगना रनौत पर कहानी चोरी करने का आरोप पहली बार नहीं लगा है इससे पहले फ़िल्म मणिकर्णिका और सिमरन के दौरान भी उनपर कहानी की चोरी का आरोप लग चुका है.
Posted By: Divya Keshri