कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा : हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट डायवर्ट
ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के बेपटरी होने पर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं, कई ट्रेन को डायवर्ट किया गया है.
Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने पर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया. वहीं, कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इसके तहत हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट समेत छह ट्रेनों को रद्द किया है. साथ ही, चार ट्रेन का रूट डायवर्ट और एक ट्रेन को वापस भेजा गया है.
ये ट्रेनें हुई रद्द
साउथ ईस्टर्न रेलवे के अनुसार, बालासारे जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद कई ट्रेनों को रद्द किया. इ
– ट्रेन संख्या (12837) हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द किया गया.
– ट्रेन संख्या (12863) हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द
– ट्रेन संख्या (12839) हावड़ा-मद्रास मेल रद्द
– ट्रेन संख्या (12895) शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द
– ट्रेन संख्या (20831) शालीमार- संबलपुर महिमा गोसांई एक्सप्रेस रद्द और
– ट्रेन संख्या (02837) संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
– ट्रेन संख्या (22807) कोलकाता-चेन्नई एक्सप्रेस को टाटानगर से डायवर्ट किया गया है
– ट्रेन संख्या (22873) दीघा-विशाखापट्टनम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पीकेयू के जरिय नियंत्रित करते हुए टाटानगर के रास्ते डायवर्ट किया गया
– ट्रेन संख्या (18409) जगन्नाथ एक्सप्रेस को रात 20:10 बजे यूएलबी पर नियंत्रण करते हुए टाटानगर के माध्यम से डायवर्ट किया गया
– ट्रेन संख्या (22817) हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस को 21.12 बजे पावर को रिवर्स और टाटानगर से डायवर्ट किया गया.