यात्रियों को खचाखच भर शालीमार स्टेशन से निकली थी कोरोमंडल एक्सप्रेस, हादसे के बाद परिजनों का हाल हुआ बेहाल

कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से शुक्रवार दोपहर 3.20 बजे रवाना हुई थी. शुक्रवार शाम करीब 7.20 बजे ओड़िशा के भद्रक में शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गयी. हादसा दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के बहानगा बाजार के पास हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2023 8:44 AM
an image

कोलकाता. शुक्रवार की रात करीब 7.20 बजे ओड़िशा के भद्रक में शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गयी. हादसा दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के बहानगा बाजार के पास हुआ. कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से शुक्रवार दोपहर 3.20 बजे रवाना हुई थी. बताया जा रहा है कि शालीमार स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से कोरोमंडल एक्सप्रेस रवाना हुई, उस वक्त ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी.

बालेश्वर में चल रहा 47 घायलों का इलाज

इस घटना में अबतक 233 लोगों के मरने की सूचना मिली है. वहीं सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी सूचना है. फिलहाल, 47 लोगों को बालेश्वर शहर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के हावड़ा-भुवनेश्वर खंड के बहानगा बाजार स्टेशन के समीप हुई. बालासोर स्टेशन से करीब 24 किमी दूर है, बहानगा बाजार स्टेशन.

ट्रेन में सवार यात्रियों ने क्या कहा

बताया जा रहा है कि बहानगा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गयीं. बताया यह भी जा रहा है कि मालगाड़ी के भी कई डब्बे बेपटरी हो गये. ट्रेन में सवार यात्रियों का कहना है कि सैकड़ों की संख्या में ट्रेन में सवार यात्री घायल हुए हैं. किसी का सर फटा है, तो किसी का हाथ टूट गया है. वैसे अभी तक रेलवे द्वारा दुर्घटना का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शाम 7.20 दुर्घटना हुई. घटना के बाद घटनास्थल पर घायल यात्रियों की चीख-पुकार मच गयी.

हावड़ा और शालीमार स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर मंडल के कई वरिष्ठ रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान बालासोर स्टेशन के रेलकर्मी राहत सामग्री लेकर घटनास्थल बहानगा स्टेशन पहुंचे. इस बीच रेलवे द्वारा हावड़ा और शालीमार स्टेशन के यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा हावड़ा स्टेशन के लिए 033-26382217 और शालीमार स्टेशन के लिए 8972073925, 9332392339 और 8249591559 जारी किया है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

दुर्घटनाग्रस्त के बाद रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं, जहां से अद्यतन सूचना देने की व्यवस्था की गयी है.

स्टेशन- हेल्पलाइन नंबर

1. भद्रक- 8455889900

2. जाजपुर कियोनझार रोड- 8455889906

3. कटक- 8455889917

4. भुवनेश्वर- 8455889922

5. खुरदा रोड- 6370108046

6. ब्रह्मपुर- 89173887241

7. बालूगांव- 9937732169

8. पलासा- 8978881006

9. हावड़ा- 033-26382217

10. खड़गपुर- 8972073925, 9332392339

11. बालासोर- 8249591559, 7978418322

12. शालीमार- 9903370746

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका, बोगियों में फंसे हैं यात्री

घटना के बाद भुवनेश्वर मार्ग पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. बहानगा स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि चुकी कई बोगियां पलट गयी हैं, ऐसे में बोगी के अंदर कई लोगों के फंसे होने की बात सामने आ रही है. अंधकार होने के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही थी. घटना के वक्त राहत ट्रेन खड़गपुर और भुवनेश्वर स्टेशन से बहानगा स्टेशन के लिए रवाना कर दी गयी थी.

Also Read: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा: पहले बोगी पलटी या फिर मालगाड़ी से हुई टक्कर? ओडिशा-बंगाल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Exit mobile version