रेल हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार, जानें रूट और टाइमिंग

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस आज से ही अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने वाली है. इसे लेकर रूट क्लियर कर दिए गए हैं. आइए जानते हैं कि ट्रेन की टाइमिंग और रूट क्या होंगे?

By Jaya Bharti | June 7, 2023 10:26 AM

Coromandel Express to Resume: ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. रेलवे के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानी आज से ही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने वाली है.

क्या होगी ट्रेन की टाइमिंग

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस की टाइमिंग या रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अपने तय समय पर यह ट्रेन उसी रूट से जाएगी. पूरा रूट क्लियर किया जा चुका है. ट्रेन संख्या 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस आज कोलकाता के शालीमार स्टेशन दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम करीब 4.50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. वहीं, वापसी की बात करें ट्रेन संख्या 12842 सुबह 7 बजे चेन्नई सेंट्रल से निकलेगी और अगले दिन सुबह 10.40 बजे शालीमार पहुंचेगी.

रविवार रात को शुरू हुआ रूट पर ट्रेनों का परिचालन

मालूम हो कि ओडिशा रेल हादसे के करीब 51 घंटे बाद, रविवार रात से ही उस रूट पर पेसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के तुरंत बाद पटरियों के मरम्मत और पुनर्निर्माण के काम शुरू किए. इस काम में हजारों मजदूर युद्धस्तर पर जुटे थे. मरम्मती के बाद पहले अप और डाउन दोनों लाइनों की टेस्टिंग हुई. उसके बाद परिचालन शुरू हुआ.

2 जून को हुआ था हादसा

बता दें कि 2 जून को बालासोर में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास ट्रिपल ट्रेन हादसा हुआ था. दुर्घटना तब हुई जब शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कई डिब्बे बगल के ट्रैक पर पटरी से उतर गए. इस वक्त कोरोमंडल एक्सप्रेस की स्पीड करीब 127 किमी प्रतिघंटे थी. इसके बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस, तेज गति (129 किमी प्रतिघंटे) से प्रभावित डिब्बों से टकरा गई, और पटरी से उतर गई. इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अब तक इस हादसे से जुड़े कई दर्दनाक मंजर सामने आ चुके हैं.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा : मरा हुआ समझ बेटे के ऊपर रख दिया था लाशों का ढेर, पिता ने बताया दिल दहला देने वाला मंजर

Next Article

Exit mobile version